Asia Cup की मेजबानी से श्रीलंका बोर्ड ने पीछे खींचे हाथ, अब भारत में हो सकता है आयोजन

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Asia Cup 2022 will not be hosted by Sri lanka the chief officer gave big update

Asia Cup: एशिया कप का आगाज होने में अब ज्यादा वक्त बाकी नहीं है लेकिन, उससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस समय आर्थिक और राजनीतिक संकट से जूझ रहा श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) ने बुद्धवार को एशियाई क्रिकेट परिषद (Asian Cricket Council) को अपने हालात के बारे में जानकारी देते हुए Asia Cup की मेजबान करने से स्पष्ट तौर पर इनकार कर दिया है. इस बारे में लंका बोर्ड और एसीसी के बीच क्या बातचीत हुई है, आइये जानते हैं.

श्रीलंका बोर्ड ने Asia Cup की मेजबानी से पीछे खींचे हाथ

 Asia Cup 2022 will not be hosted by sri lanka

दरअसल श्रीलंका क्रिकेट ने एशियाई क्रिकेट परिषद से देश में आर्थिक और राजनीतिक संकट का हवाला देते हुए एशिया कप टी20 (Asia Cup T20I) के आगामी संस्करण की मेजबानी करने की स्थिति को असमर्थ बताया है. एसएलसी की ओर से इस समय देश में जारी संकट के कारण लंका प्रीमियर लीग (LPL) के तीसरे संस्करण को स्थगित करने के बाद ये बयान जारी किया गया है.

एसीसी के एक सूत्र ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा,

"श्रीलंकाई क्रिकेट ने जानकारी दी है कि उनके देश में मौजूदा राजनीतिक और आर्थिक स्थिति के कारण खासकर जहां विदेशी मुद्रा का संबंध है, द्वीप में छह टीमों के इस तरह के मेगा-इवेंट की मेजबानी करने के लिए ठीक स्थिति में नहीं है."

यूएई के बजाय भारत में आयोजित कराया जा सकता है Asia Cup

 Asia Cup 2022

इसके साथ ही अधिकारी ने इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए कहा, एसएलसी अधिकारियों ने बताया कि वे यूएई या किसी और देश में एशिया कप की मेजबानी करना चाहेंगे. अधिकारी ने यह भी कहा कि एसीसी अगले कुछ दिनों में इस बारे में अनाउंसमेंट भी कर सकती है. क्योंकि एशिया कप इस साल अगस्त और सितंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी 20 विश्व कप से पहले संपन्न किया जाना है.

अधिकारी ने Asia Cup के बारे में आगे बात करते हुए कहा,

"यूएई आखिरी जगह नहीं है बल्कि इसकी जगह कोई दूसरा देश भी हो सकता है. यहां तक कि भारत को भी अगर इस आयोजन को करना है तो उसे श्रीलंका क्रिकेट से इस आयोजन के लिए आखिरी स्वीकृति लेने से पहले अमीरात क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से बात करनी होगी."

टूर्नामेंट की जगह को लेकर अभी भी नहीं साफ हो सकी है स्थिति

Asia Cup 2022 Venue

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) की जगह को लेकर अभी भी तस्वीरें साफ नहीं हुई हैं. लेकिन, इस खबर से ये स्पष्ट हो गया है कि श्रीलंका में इसका आयोजन नहीं होगा. वहीं बात करें लंकाई टीम की तो हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी सरजमीं पर खिलाड़ियों ने कंगारूओं के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया था. इसके बार टेस्ट सीरीज में भी जोरदार टक्कर दी थी. ऐसे में श्रीलंका को हल्के में लेना किसी भी टीम लिए भारी पड़ सकता है. हालांकि इस खिताब के जीत की सबसे बड़ी दावेदार इस समय 2 टीमें भारत और पाकिस्तान मानी जा रही हैं.

Sri Lanka Cricket Board Asia Cup 2022 Asia Cup 2022 Latest News