शिवम दुबे के घर पहुंची एशिया कप की ट्रॉफी, परिवार वालों के साथ ऑलराउंडर ने उठाई, VIDEO वायरल

Published - 02 Oct 2025, 11:21 AM

Shivam Dube

Shivam Dube: भारतीय टीम ने 28 सितंबर, रविवार को एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी जीत लिया था। हालांकि, टीम इंडिया को टूर्नामेंट जीतने के बाद न ही ट्रॉफी मिली है और न ही उनके विनिंग मेडल। लेकिन अब टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) के घर पर एशिया कप ट्रॉफी पहुंच चुकी है।

दुबे ट्रॉफी अपने पूरे परिवार के साथ उठाते नजर आ रहे हैं, जिसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। साथ ही फैंस को दुबे (Shivam Dube) का यह अंदाज काफी पसंद भी आ रहा है।

परिवार संग उठाई Shivam Dube ने ट्रॉफी

टीम इंडिया के टी20 स्पेशलिस्ट ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) एशिया कप 2025 का जीतने के बाद घर पहुंच चुके हैं और वह अपना कीमती समय अपने परिवार संग बिता रहे हैं। इसी बीच दुबे ने सोशल मीडिया मंच पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह घर पर बनी एशिया कप 2025 की ट्रॉफी को अपने पूरे परिवार के साथ उठाते नजर आ रहे हैं।

जैसे की वीडियो में देखा जा सकता है कि दुबे (Shivam Dube) होममेड ट्रॉफी को धीरे-धीरे अपने परिवारजनों के पास लेकर जाते हैं और फिर बीच में खड़े होकर वह ट्रॉफी को हवा में उठा देते हैं, जैसे की 28 सितंबर को एशिया कप 2025 जीतने के बाद टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने किया था।

बता दें कि दुबे (Shivam Dube) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है, जबकि फैंस को भी दुबे का यह खास अंदाज काफी पसंद आ रहा है। वहीं, कुछ लोग इसे एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी की ट्रोलिंग से भी जोड़कर देख रहे हैं जो भारत की ट्रॉफी को लेकर होटल भाग गए थे।

टीम इंडिया को नहीं मिली ट्रॉफी

क्रिकेट का इतिहास काफी पुराना है, लेकिन माना जाता है कि साल 1877 से औपचारिक क्रिकेट मैच की शुरुआत हो गई थी। 1877 से 2025 के इतिहास में शायद ही कोई ऐसा लम्हा रहा हो, जिसमें टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को ट्रॉफी ही नहीं दी गई, जबकि उनके विनिंग मेडल भी अध्यक्ष लेकर फरार हो गए।

दरअसल, टीम इंडिया ने एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया था, क्योंकि वह वर्तमान में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और पाकिस्तान सरकार में सुरक्षा मंत्री के पद पर तैनात हैं।

साथ ही वह लगातार भारत में टिप्पणी करते रहते हैं, जिसके चलते सूर्या एंड कंपनी ने नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था। लेकिन, नकवी ने उस समय खुद को ट्रॉफी का मालिक समझते हुए वह उसे होटल लेकर चले गए थे और अब तक टीम इंडिया को उनकी ट्रॉफी नहीं मिली है।

खिलाड़ियों ने बनाया एसीसी का मजाक

इस पूरे विवाद के बाद एशिया कप 2025 में हिस्सा लेने वाले टीम इंडिया के कई खिलाड़ी सोशल मीडिया मंच के जरिए एसीसी और मोहसिन नकवी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इससे पहले टीम इंडिया के रहस्यमयी स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर एक चाय के कप के साथ तस्वीर को शेयर किया था।

जबकि इससे भी पहले ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया ने ट्रॉफी उठाने का नाटक किया था। मानों टीम इंडिया के खिलाड़ी असली एशिया कप 2025 की ट्रॉफी उठा रहे हो। सोशल मीडिया पर यह वीडियो भी काफी वायरल हो हुआ था और इस वीडियो के सामने आने के बाद एसीसी और मोहसिन नकवी का सोशल मीडिया पर खूब मजाक भी उड़ाया गया था।

जबकि भारतीय फैंस भी एसीसी के इस रवैये से बिल्कुल भी खुश नहीं था, क्योंकि नकवी ने टीम इंडिया को उनकी हक की ट्रॉफी अभी तक नहीं दी है।

टीम इडिया को ट्रॉफी सौंपने को तैयार हुए मोहसिन नकवी, लेकिन साथ में रखी ये खतरनाक शर्त

Tagged:

team india Shivam Dube india vs pakistan Asia Cup 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

मोहसिन नकवी वर्तमान में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और पाकिस्तान सरकार में सुरक्षा मंत्री के पद पर तैनात हैं। टीम इंडिया ने उन्हीं से ट्रॉफी लेने से मना किया था, जिसके बाद वह ट्रॉफी लेकर होटल चले गए थे।

भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर, रविवार को पाकिस्तान को हराकर जीता था।