भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लिए क्रिकेट हमेशा उत्सुक रहते हैं। भारतीय और पाकिस्तानी फैंस में इस भिड़ंत के लिए काफी जोश देखने को मिलता है। दोनों टीमें आईसीसी या एसीसी टूर्नामेंट में ही एक-दूसरे के आमने-सामने आती हैं। इसलिए दर्शक एशिया कप और वर्ल्ड कैप का बेसब्री से इंतजार करते हैं। वहीं, 15 जून को एशिया क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच कब खेला जाएगा।
इस दिन खेला जाएगा IND vs PAK मैच
एशिया क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी ने 15 जून को एशिया कप 2023 शेड्यूल ऐलान कर दिया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने क्रिकेट प्रेमियों को जानकारी दी कि 31 अगस्त को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा, जबकि फाइनल मैच 13 सितंबर को होगा। 13 में से चार मुकाबलों की मेजबानी पाकिस्तान (IND vs PAK) करेगी और बाकी के शेष श्रीलंका में खेले जाएंगे। भारतीय टीम अपने सारे मैच श्रीलंका में ही खेलेगी।
श्रीलंका में होगा IND vs PAK मैच
एशिया क्रिकेट काउंसिल के वेन्यू और आगाज का ऐलान कर देने के बाद फैंस के दिल में यह सवाल उठ रहा होगा कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच भिड़ंत कब होगी? तो आपको बता दें कि एसीसी ने अभी तक मैच का शेड्यूल का खुलासा नहीं किया है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मैच रविवार यानी 3 सितंबर को खेला जा सकता है। हालांकि, अब तक इसको लेकर कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। जानकारी के लिए बता दें कि भारत, नेपाल और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है।
एशिया कप में भारत का रहा है दबदबा
भारतीय टीम का प्रदर्शन एशिया कप में हमेशा से ही शानदार रहा है। भले ही टीम पिछले साल टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर सका लेकिन उसका इस टूर्नामेंट में दबदबा रहा है। दरअसल, एशिया कप के 15 सीजन खेले जा चुके हैं। जिसमें से भारत ने सात बार खितन जीते हैं। 1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018 में टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा किया था। इसी के साथ भारत सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाली टीम भी है। दूसरे नंबर पर श्रीलंका है, जो 1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022 में चैंपियन बनी। पाकिस्तान ने 2000 और 2012 में ट्रॉफी अपने नाम की।
यह भी पढ़ें: एशिया कप में धोनी को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, अब पाकिस्तान से लेंगे अपना 6 साल पुराना बदला