भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में टी20 विश्व कप और एशिया कप (Asia Cup) खेलना है. 27 अगस्त से एशिया कप का आगाज होने जा रहा है. जबकि 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. ऐसे में भारतीय फैंस इस भिड़ंत को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित भी हैं.
भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर सरहद पार भी उतना ही जोश नजर आ रहा है. जितना की भारत में. दोनों देशों के बीच क्रिकेट को सबसे ज्यादा देखा और पसंद किया जाता है. चलिए इस मुकाबले से पहले हम आपको उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. इस लिस्ट में कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है.
रोहित शर्मा
एशिया कप (Asia Cup) में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम सबसे पहले आता है. इसीलिए उन्हें हिटमैन के नाम से जाता है, क्योंकि रोहित चौके से ज्यादा छक्के मारना पसंद करते हैं. जिसकी वजह से कई बार बॉउंड्री पर लपक भी लिए जाते हैं. हालांकि क्रिकेट में यह सब चलता रहता है.
रोहित शर्मा ने एशिया कप में कुल 26 पारिया खेली हैं. जिसमें उनके बल्ले से 21 छक्के देखने को मिले हैं. इस दौरान हिटमैन का स्ट्राइक रेट 90 का रहा है, साथ ही उनका औसत 42.3 का रहा है. साथ रोहित शर्मा एशिया कप में एक शतक जड़ चुके हैं. जबकि रोहित एशिया कप 883 रन बनाए हैं वो इस मामले में ऐसा करने वाले दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
सुरेश रैना
भारतीय टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) को मैदान पर लंबे-लंबे जड़ने के लिए जाना जाता है. उन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाजी से टीम इंडिया को कई मैच जिताए है. वहीं एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में रैना का नाम दूसरे नंबर पर आता है. रैना एशिया कप में 16 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 18 छक्के लगाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 586 रन निकले. बता दें कि रैना ने साल 2020 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का नाम इस लिस्ट में नहीं ऐसा तो हो ही नहीं सकता. धोनी को दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशरों की लिस्ट में शुमार हैं. उन्होंने टीम इंडिया को कई बार आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच जिताया है. चलिए अब बात एशिया कप की करते हैं. धोनी की कप्तानी में भारत ने साल 2010 और साल 2016 में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था.
एशिया कप (Asia Cup) में सबसे ज्यादा छक्के लगाने मामले में धोनी का नाम तीसरे भारतीय खिलाड़ी तौर पर आता है. जिन्होंने एशिया कप में 20 पारियों में धोनी ने कुल 16 छक्के लगाए हैं इस दौरान धोनी स्ट्राइक रेट 91.3 का रहा है. इस कारण यही की निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं. जहां ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं रहता था. धोनी ने दिसंबर 2014 में टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास की घोषणा कर दी थी. इसके बाद उन्होंने 15 अगस्त 2020 को वनडे और टी-20 इंटरनेशनल से भी संन्यास लेकर सबको चौंका दिया था.