एशिया कप में इन 5 खिलाड़ियों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, लिस्ट में दो भारतीयों का भी नाम है शामिल

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
बुढ़ापे में चढ़ा सचिन तेंदुलकर पर जवानी का जोश, लंबे-लंबे शॉट्स लगाकर उड़ाई गेंदबाजों की धज्जियां 

Asia Cup 2022: 27 अगस्त से एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट एशिया कप 2022 का आगाज होने वाला है. टीम इंडिया साल 2018 में इस खिताब को सातवीं बार जीता था. यहां तक कि सबसे ज्यादा बार एशिया कप जीतने का रिकॉर्ड भी टीम इंडिया के नाम पर दर्ज है. भारत इस साल अपना पहला मैच 28 अगस्त को अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली है.

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) इस साल टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. टी20 फॉर्मेट में हमेशा से ही बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है. ऐसे में आज हम बात करते हैं एशिया कप में कमाल का प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों की और जानते हैं कि इतिहास में सबसे ज्यादा रन किसने बनाये हैं.

Asia Cup 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज़

5. रोहित शर्मा

Rohit Sharm

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर नाम आता है टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का. हिटमैन इस साल एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम के लिए कप जीतने की पूरी कोशिश करेंगे. उन्होंने अभी तक इंडिया के लिए एशिया कप में 27 मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 7 अर्धशतक के साथ 883 रन निकले हैं.

एशिया कप में उनका सर्वाधिक स्कोर 111* का रहा है. रोहित ने इस इवेंट में 77 चौके और 21 छक्के जड़े हैं. अगर हिटमैन इस साल के एशिया कप में बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो वो लिस्ट में टॉप-3 में शामिल हो सकते हैं.

4. शोएब मलिक

Shoaib Malik

इस लिस्ट में एक पाकिस्तानी बल्लेबाजी का नाम भी शामिल है. पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक का एशिया कप में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. उन्होंने 21 मैचों की 19 पारियों में 907 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 64.78 का रहा है.

मलिक ने एशिया कप में तीन शतक और 4 अर्धशतक भी जड़े हैं. शोएब मलिक पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं. हालांकि इस साल एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में शोएब को टीम में शामिल नहीं किया गया है जिसकी वजह से पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड को काफी आलोचना भी झेलनी पड़ रही है.

3. सचिन तेंदुलकर

publive-image

एशिया कप (Asia Cup 2022) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सचिन तेंदुलकर का नाम नंबर तीन पर आता है. भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. सचिन ने इस टूर्नामेंट में अपने करियर के दौरान कुल 23 मैच खेले थे.

उन्होंने एशिया कप में 21 पारियों में 971 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका भी औसत 50 से ऊपर का रहा है. सचिन के बल्ले से एशिया कप में 2 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं.

2. कुमार संगाकारा

publive-image

एशिया कप में श्रीलंका अभी तक दूसरी सबसे सफल टीम श्रीलंका है. श्रीलंका की टीम 5 बार यह कप जीत चुकी है. ऐसे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कुमार संगकारा का नाम दूसरे नंबर पर आता है.

श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. संगाकारा ने 24 मैचों में 48 से ज्यादा की औसत से 1075 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 8 हाफ सेंचुरी ठोकी है.

1. सनथ जयसूर्या

jayasuriya

वनडे क्रिकेट में धाकड़ सलामी बल्लेबाजों की बात करें तो श्रीलंका का सनथ जयसूर्या नाम लिस्ट में टॉप 5 खिलाड़ियों में नज़र आते हैं. ऐसे में उन्होंने श्रीलंका को कई मौकों पर जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई है.

एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के नाम दर्ज है. जयसूर्या ने इस टूर्नामेंट के 25 मैचों की 24 पारियों में 1220 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 53 से ज्यादा का रहा है. इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 3 हाफ सेंचुरी ठोकी है.

sachin tendulkar Rohit Shamra Asia Cup 2022