सिर्फ 50 रन पर ऑलआउट होने के लिए श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने खाए थे खूब पैसे, एशिया कप फाइनल में फिक्सिंग कांड का हुआ खुलासा!

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Asia Cup Final 2023 match between India and Sri Lanka was fixed revealed Truth

Asia Cup Final: एशिया कप 2023 (Asia Cup Final) का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेला गया था. इस महामुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. किसी ने सोचा भी नहीं था कि जो लीग मैचों में सभी टीमों को कड़ी टक्कर देती हुई आ रही है वह टीम फाइनल मुकाबले में 50 रनों पर ढेर हो जाएगी.

श्रीलंका ने अपने शर्मनाक प्रदर्शन के बाद फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया. उनकी इस हार के बाद सोशल मीडिया पर फिक्सिंग के आरोप भी लगे थे. वहीं अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि इस पूरे मामले पर कोलंबो में स्थित पुलिस मुख्यालय में शिकायत दर्ज करवा दी गई है. आइए विस्तार से जानते हैं आखिरकार क्या है यह पूरा माजरा?

क्या Asia Cup Final था फिक्स?

IND vs SL Asia Cup Final IND vs SL Asia Cup Final

क्रिकेट का इतिहास रहा है कि जब किसी बड़े टूर्नामेंट एक तरफा मुकाबले हुए हैं. उन मैचों को फिक्सिंग के गंभीर आरोपों का सामना करना पड़ा है. 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup Final) मैच खेला गया था.

इस मैच में मेजबान टीम  श्रीलंका महज 50 रनों के स्कोर पर ही ढेर हो गई. क्रिकेट के प्रेमी यह बात पचा नहीं पाई और अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर निराधार फिक्सिंग के आऱोप लगाने शुरु कर दिए.

इस मामले पर पाकिस्तानी फैंस ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर पूरी हवा देने की कोशिश की. उन्होंने हैजटैग चलाकर ट्विटर पर अपना प्रोपेगंडा शुरु कर दिया था. लेकिन क्रिकेट प्रेमी उनके जान मे नहीं फंसे. हालांकि श्रीलंका खराब प्रदर्शन पर सवालात उठने लगे. कई लोगों ने और क्रिकेट के फैंस ने श्रीलंकाई टीम पर फिक्सिंग के आरोप भी लगाए.

कोलंबों में दर्ज हुई शिकायत

IND vs SL 2023 IND vs SL 2023

इस बात में कोई दोहराय नहीं है कि श्रीलंकाई टीम (Asia Cup Final) ने उम्मीदों से ज्यादा निहायती गंदा प्रदर्शन किया. जिस पर फैंस का नाराज होना तो बनता है. फैंस दोनों टीमों के बीच एक कांटेदार मैच देखने चाहते थे. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण ऐसा ना हो सका. यही कारण होगा कि ‘सिटीजन पावर अगेंस्ट ब्राइबरी, करप्‍शन एंड वेस्‍टेज’ नाम की श्रीलंकाई संस्था ने कोलंबो में स्थित पुलिस मुख्यालय में शिकायत दर्ज करवाई है. संघ के अध्यक्ष सी. कामंथा तुषारा ने शिकायत करते हुए कहा,

''अगर कोई स्कूल टीम खेलती, तो भी स्कोरबोर्ड पर बहुत अधिक रन होते. श्रीलंका ने उपमहाद्वीप टूर्नामेंट में अब तक का सबसे कम स्कोर दर्ज किया.''

यह भी पढ़ेचहल की पत्नी धनश्री ने श्रेयस अय्यर के साथ घर में की गणपति बप्पा की पूजा, आरती में दोनों को साथ देख फैंस के उड़े होश, VIDEO वायरल

team india Sri Lanka Cricket team IND vs SL Asia Cup Final IND vs SL 2023