बांग्लादेश दौरे के बाद एशिया कप 2025 होगा रद्द, जल्द होगा आधिकारिक ऐलान

Published - 11 Jul 2025, 03:58 PM | Updated - 11 Jul 2025, 04:16 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच अगस्त में 3 मैच की वनडे और टी20 सीरीज का आयोजन होना था, लेकिन राजनीतिक मतभेद के चलते इस दौरे को सितंबर 2026 तक स्थगित कर दिया गया है। दरअसल, शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद छोड़ने और अचानक भारत आने के बाद से बांग्लादेश लगातार नाराजगी व्यक्त कर रहा था और पूर्व बांग्लादेशी प्रधानमंत्री को वापस भेजने की मांग कर अड़ा हुआ है।

हालांकि, अभी तक भारत-बांग्लादेश दौरा किन कारणों के चलते स्थगित किया गया है, इसपर स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है, लेकिन इस सीरीज के बाद एशिया कप 2025 के आयोजन पर भी तलवार लटक रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) भी पूरी तरह से रद्द किया जा सकता है, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी भारत के पास थी।

Asia Cup 2025 होगा रद्द?

भारत की मेजबानी में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन सितंबर माह में होना था, लेकिन उससे पहले भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद खबरें आई थीं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड न सिर्फ मेजबानी छोड़ने पर विचार कर रहा है, बल्कि टूर्नामेंट से भी अपना नाम वापस ले सकता है।

हालांकि, इसपर बीसीसीआई ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया था। वहीं, 24 जुलाई को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) एक बैठक आयोजित करने वाला था। लेकिन उसमें भारत के साथ-साथ श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने शामिल होने से मना कर दिया है। टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों देशों ने यह बड़ा फैसला उस समय लिया है, जब टूर्नामेंट में दो महीने से भी कम का समय बाकी रह गया है।

क्यों भारत-श्रीलंका नहीं लेगा हिस्सा?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 24 जुलाई को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की मीटिंग आयोजित करने पर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई है। दरअसल, बीसीसीआई ने हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ आपसी बातचीत में भारत का बांग्लादेश दौरा अनिश्चित काल के लिए टाल दिया है।

ऐसे में एसीसी का ढाका में बैठक आयोजित करने से बीसीसीआई बिल्कुल भी खुश नहीं था, क्योंकि इस समय बांग्लादेश के हालात सही नहीं है। बांग्लादेश में इस समय राजनीतिक भूचाल आया हुआ है, ऐसे में बीसीसीआई अपने अधिकारियों को वहां भेजना नहीं चाहता है। यही कारण कुछ श्रीलंका का भी है, जिसके चलते दोनों देश बैठक में हिस्सा नहीं लेना चाहते हैं।

ऑनलाइन जुड़ने का दिया सुझाव

फिलहाल एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी हैं। वहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार, एक एसीसी अधिकारी ने बताया कि सभी सदस्यों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। साथ ही सभी देशों को 15 दिन का समय भी दिया गया है। अगर कोई बोर्ड व्यक्तिगत कारणों से उपस्थित नहीं हो सकते हैं तो फिर वह ऑनलाइन माध्यम के जरिए भी बैठक में हिस्सा ले सकते हैं, लेकिन बैठक ढाका में ही होगी।

हालांकि, भारत और श्रीलंका ने इस बैठक में हिस्सा लेने में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं दिखाई है। वह भी उस समय जब दोनों देशों अगस्त में आपस में व्हाइट बॉल सीरीज खेलने पर विचार कर रहे हैं। वहीं, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को स्थगित किया जाता है तो भारत दूसरी सीरीज आयोजित कर सकता है।

BCCI को मिल चुके हैं सुझाव

दरअसल, बोर्ड नहीं चाहेगा कि खिलाड़ी दो महीने तक खाली बैठे रहे हैं, जिसके चलते एक श्रृंखला आयोजित करवाई जा सकती है। हालांकि, अधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि अभी तक बीसीसीआई को तीन से चार देशों से प्रस्ताव मिल चुके हैं और हम इसपर विचार कर रहे हैं।

अगर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) स्थगित होता है तो इसका भारत पर असर नहीं पड़ेगा, लेकिन बांग्लादेश और पाकिस्तान पर जरूर इसका असर पड़ सकता है।

एशिया कप 2025 के लिए श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम आई सामने, IPL 2025 में शामिल हुए 10 खिलाड़ियों को मौका

Tagged:

team india BAN vs IND bangladesh cricket team Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 news
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर