एशिया कप 2025 के लिए टीम आई सामने, रोहित-कोहली बाहर, तो सूर्या की अगुवाई में 15 खिलाड़ियों के नाम लगी मुहर

Published - 02 Jul 2025, 01:02 PM

Asia Cup 2025 Team India Squad Rohit Kohli Are Out Under Surya Kumar Yadav Captancy15 Players Were Confirmed

Asia Cup 2025: भारतीय टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेल रही है। टीम इंडिया को इस साल एशिया कप भी खेलना है। सिंतबर में एशिया कप 2025 का आयोजन होना है। इवेंट की मेजबानी भारत के पास है। भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम इवेंट खेलने वाली है। जिसके लिए इन 15 खिलाड़ियों के नाम लगभग तय हैं। लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस स्क्वाड से बाहर रखा जाएगा।

टीम इंडिया का जुलाई महीने का शेड्यूल आया सामने, खेले जाएंगे कुल 11 मुकाबले

Asia Cup 2025 का भारत में होगा आयोजन!

भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल सिंतबर में एशिया कप खेलना है। पिछली बार एशिया कप साल 2023 (Asia Cup 2025) में आयोजित हुआ था, जिसे भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया था। अब डिफैंडिंग चैंपियन टीम एक बार फिर से इस इवेंट की दावेदारी पेश कर रही है। बीसीसीआई सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इस इवेंट के लिए टीम को भेजेगी। हाल ही में क्रिकबज की रिपोर्ट में बताया गया था कि एशिया कप की शुरुआत 10 सितंबर से हो सकती है।

विराट और रोहित रहेंगे Asia Cup 2025 से बाहर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आईसीसी टी-20 विश्वकप खेलने के बाद टी-20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। इस बार एशिया कप टी-20 फॉर्मेंट में खेला जाना है। इसी के चलते इस इवेंट से विराट कोहली और रोहित शर्मा बाहर होंगे। पिछली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में ही टीम ने खिताब जीता था।

Asia Cup 2025 में तिलक वर्मा करेंगे परफॉर्म!

इस साल इवेंट में विराट कोहली के स्थान पर बल्लेबाजी कर रहे तिलक वर्मा की परफॉर्मेंस पर खास नजर होगी। खिलाड़ी अपनी जगह पक्की कर चुका है और लगातार अच्छा परफॉर्म भी कर रहा है। तिलक वर्मा ने साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था। अब वो टीम इंडिया के लिए 25 टी-20 मैच खेल चुके हैं। जहां पर उन्होंने 749 रन बनाए हैं। इस दौरान खिलाड़ी के बल्ले से दो सेंचुरी और तीन हाफ सेंचुरी भी निकली हैं।

इसी के साथ ही टी-20 में रोहित शर्मा के स्थान पर अभिषेक शर्मा से टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की उम्मीद की जा रही है। अभिषेक ने पिछले कुछ में टीम के लिए कई अच्छी परफॉर्मेंस की हैं। खिलाड़ी के बल्ले से 17 मैचों में 535 रन बनाए हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने 6 विकेट भी अपने नाम किए हैं। 17 मैचों में ही अभिषेक शर्मा के बल्ले से दो हाफ सेंचुरी के साथ ही दो सेंचुरी भी निकली हैं।

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के 10 खिलाड़ी के नाम तय, तो बचे हुए 5 स्पॉट के लिए 12 दावेदारों में मची जंग

Asia Cup 2025 के लिए पाकिस्तान टीम के भारत आने पर संशय!

जैसा कि हमने आपको बताया कि इस साल एशिया कप (Asia Cup 2025) का आयोजन भारत की मेजबानी में खेला जाना है। ऐसे में पाकिस्तान टीम के साथ ही भारतीय टीम का मुकाबला होगा। लेकिन पाक टीम भारत की बजाय किसी अन्य वेन्यू पर खेलती दिख सकती है। दरअसल, इसी साल आयोजित हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान ने की थी।

तब बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद भारत के सभी मैच यूएई में हुए थे। इस दौरान ही पाक बोर्ड द्वारा शर्त रखी गई थी कि पाकिस्तान टीम भी भारत नहीं जाएगी। वहीं, अब पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिती काफी गंभीर हो गई है। ऐसे में पाक टीम के मैच भारत की बजाय यूएई या फिर श्रीलंका में कराए जा सकते हैं।

Asia Cup 2025 के लिए संभावित स्क्वाड-

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।

डिसक्लेमर- एशिया कप 2025 की अभी कोई टीम सामने नहीं आई है। ये टीम एक्सपर्टस् से बातचीत और खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस के हिसाब से लिखी गई है।

एजबेस्टन टेस्ट मैच से पहले बोर्ड ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, इन 48 खिलाड़ियों की हुई चांदी

Tagged:

Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर