एशिया कप 2025 का शेड्यूल आया सामने, इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

Published - 24 Jul 2025, 01:34 PM | Updated - 25 Jul 2025, 02:23 AM

Asia Cup 2025 2

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का बिगुल बज चुका है. टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर पिछले कुछ महीनों से चल रहे असमंजस और अटकलों के बाद अब क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. हाल ही में मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही एशिया कप 2025 के रोमांच का आगाज होने वाला है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के बीच हुई बैठक में मार्की टूर्नामेंट के लिए कई बड़ी फैसले लिए गए हैं. तो आइए इस लेख जरिए जानते हैं कि एशिया को के इस संस्करण (Asia Cup 2025) का पहला मैच कब और कहां खेला जाएगा..

Asia Cup 2025 के शेड्यूल का हुआ ऐलान!

एशिया कप 2025 पर मंडरा रहे अनिश्चितता के बादल अब छंटते नजर आ रहे हैं. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के शेड्यूल को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट्स सामने आई हैं. टी20 फॉर्मेट में आयोजित होने वाला यह संस्करण कई मायनों में खास होगा. पिछले कुछ समय से एशिया कप के आयोजन को लेकर अनिश्चितता का माहौल था. पाकिस्तान के साथ बिगड़ते राजनीतिक संबंधों के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि भारत इसका बहिष्कार कर सकता है.

एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बैठक पहले ढाका में प्रस्तावित थी लेकिन बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया था. ऐसे में एसीसी ने इस गतिरोध को तोड़ने के लिए वार्षिक आम बैठक (एजीएम) को दुबई में स्थानांतरित करने का फैसला लिया.

दुबई में हुई Asia Cup 2025 के लिए मीटिंग

24 जुलाई को एशिया कप 2025 के लिए हुई बैठक में बीसीसीआई ने ऑनलाइन शिरकत की, जिसके बाद शेड्यूल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. इस साल टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. यह फैसला 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया के एक खेल पत्रकार की रिपोर्ट के अनुसार 5 सितंबर से इसकी शुरुआत हो सकती है. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दो प्रमुख शहरों (दुबई और अबू धाबी) में टूर्नामेंट का आयोजन हो सकता है. इस बार एशिया कप में कुल 8 टीमें भाग लेंगी. इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान 5 पूर्ण सदस्य राष्ट्र (Full Member Nations) शामिल होंगे. इनके अलावा संयुक्त अरब अमीरात, ओमान और हांगकांग भी इसका हिस्सा है.

Asia Cup 2025 में इस दिन खेला जाएग IND vs PAK महामुकाबला

क्रिकेट प्रेमियों के लिए सबसे बड़ी खबर यह है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान के बीच कम से कम दो मुकाबले देखने को मिल सकते हैं. शुरुआती कार्यक्रम के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला 7 सितंबर को दुबई में खेला जा सकता है.

अगर दोनों टीमें सुपर फोर चरण के लिए क्वालीफाई करती हैं, तो दूसरी भिड़ंत 14 सितंबर को हो सकती है. यदि दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं, तो प्रशंसक भारत-पाकिस्तान के बीच तीसरा हाई-वोल्टेज मुकाबला भी देख सकते हैं. यह वही मैदान है जहां हाल ही में ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में भी दोनों टीमें भिड़ी थीं.

ऐसा हो सकता है ऐसे कप 2025 का शेड्यूल

  • टूर्नामेंट की शुरुआत: 5 सितंबर 2025

  • भारत vs पाकिस्तान पहला मुकाबला: 7 सितंबर 2025

  • सुपर फोर में भारत vs पाकिस्तान दूसरी भिड़ंत: 14 सितंबर 2025

  • फाइनल मुकाबला: 21 सितंबर 2025

Asia Cup 2025 के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमना गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)

यह भी पढ़ें: सूर्या (कप्तान), शुभमन, अभिषेक, यशस्वी, हार्दिक, बुमराह ... Asia Cup 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Tagged:

team india IND vs PAK ACC Asia Cup 2025
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर