एशिया कप 2025 के नए शेड्यूल का हुआ ऐलान, अपने दुश्मनों के खिलाफ खेलेगा भारत 3 मैच

Published - 19 Sep 2025, 03:59 PM | Updated - 19 Sep 2025, 04:06 PM

Asia Cup 2025 Schedule

Asia Cup 2025 Schedule: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के लीग चरण का अंतिम मैच 19 सितंबर, शुक्रवार को ओमान के खिलाफ खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले ही भारत सुपर-4 में प्रवेश कर चुका है। ऐसे में यह मैच सिर्फ एक औपचारिकता। हालांकि, सूर्या एंड कंपनी अगले राउंड में पहुंचने से पहले इस मैच को प्रैक्टिस के तौर पर भी ले सकती है, ताकि वह खिताबी जंग के करीब पहुंच सके।

वहीं, लीग चरण के बीच ही एशिया कप 2025 के नए शेड्यूल (Asia Cup 2025 Schedule) का ऐलान भी हो चुका है, जिसमें टीम इंडिया का सामना उनकी तीन बड़ी दुश्मन टीमों से होगा। चलिए आपको विस्तार से एशिया कप 2025 के नए शेड्यूल (Asia Cup 2025 Schedule) के बारे में बताते हैं। इसके अलावा ये भी जानते हैं कि भारत का सामना कब-कहां और किस दुश्मन टीम के साथ होगा।

Asia Cup 2025 Schedule: सामने आया एशिया कप 2025 का नया शेड्यूल

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर को अफगानिस्तान बनाम हांगकांग के बीच खेले गए उद्घाटन मैच से हुई थी, लेकिन यह दोनों ही टीमें अब अपना बोरिया बिस्तर समेटकर स्वदेश लौट चुकी हैं। जबकि लीग चरण में आखिरी मुकाबला 19 सितंबर को भारत-ओमान के बीच खेला जाएगा।

इसके बाद 20 सितंबर से एशिया कप के दूसरे राउंड या फिर कहें कि सुपर-4 (Asia Cup 2025 Schedule) की जंग शुरू होगी। जो टीम सुपर-4 की तालिका में शीर्ष दोपर रहेगी, उनके बीच 28 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा। बता दें कि, सुपर चार में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने जगह बनाई है, जबकि अन्य चार टीमें (अफगानिस्तान, हांगकांग, ओमान और यूएई) घर का टिकट कटा चुकी हैं।

21 सितंबर को महा-मुकाबला

सुपर-4 में पहुंचने के बाद टीम इंडिया का पहला मैच 21 सितंबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। 14 सितंबर के बाद यह दूसरा मौका होगा, जब यह टीमें आमने-सामने होंगी, जबकि यह जंग इस बार और भी धमाकेदार होने की उम्मीद है। नो हैंडशेक पॉलिसी ने पहले ही भारत-पाकिस्तान (Asia Cup 2025 Schedule) मैच में तनाव पैदा कर दिया है।

ऐसे में भारी संख्या में फैंस इस हाई वोल्टेज मैच का लुफ्त उठाने मैदान पर पहुंच सकते हैं। जबकि यह भी देखना दिलचस्प होगा कि इस बार भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैंडशेक करते या पहले की तरह की भारत अपने स्टैंड पर कायम रहेगा।

24 सितंबर को होगी बांग्लादेश से जंग

21 सितंबर को पाकिस्तान से दो-दो हाथ करने के बाद 24 सितंबर को सूर्या एंड कंपनी का सामना पड़ोसी देश बांग्लादेश से होगा। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025 Schedule) में यह पहला मौका होगा, जब यह दोनों प्रतिद्वंद्वी आमने-सामने होंगी। ऐसे में यह मैच और भी दिलचस्प हो सकता है।

बता दें कि, इस साल भारत को बांग्लादेश का दौरा करना था, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते दौरे को आगामी समय के लिए स्थगित कर दिया गया था। लेकिन, अब एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025 Schedule) में यूएई की सरजमीं पर भारत-बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी।

26 सितंबर को श्रीलंका से भिड़ेगी टीम इंडिया

एशिया कप 2025 के सुपर चार में टीम इंडिया की आखिरी भिड़ंत 26 सितंबर को श्रीलंका से होगी। साल 2024 में खेली द्विपक्षीय सीरीज के बाद क्रिकेट के मैदान पर श्रीलंका और भारत की टीमें आमने-सामने होने वाली है, ऐसे में यह मुकाबला काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है।

वहीं, लीग चरण मैचों में जीत तरह का प्रदर्शन श्रीलंका का रहा था, ऐसे में टीम इंडिया उन्हें हल्के में लेने की भूल बिल्कुल भी नहीं करने वाली है। ऐसे में फैंस भारत-पाकिस्तान मैच के बाद इस मुकाबले का इंतजार भी काफी बेसब्री से कर रहे होंगे।

IND vs PAK मैच से पहले फिर विवाद में फंसा पाकिस्तान, PCB पर लगे भ्रष्टाचार के संगीन आरोप

28 सितंबर को होगा फाइनल

एशिया कप के पहले राउंड की समाप्ति के बाद अब 20 सितंबर से दूसरे राउंड की शुरुआत होगी। वहीं, सुपर फॉर की तालिका (Asia Cup 2025 Schedule) में शीर्ष दो स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।

अगर भारत-पाकिस्तान फाइनल में पहुंचती है को इस साल चौथी बार, और एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025 Schedule) में तीसरी बार दोनों टीमों के बीच हाई वोल्टेज मैच देखने को मिल सकता है। हालांकि, अभी तक चारों टीमों में श्रीलंका और भारत का प्रदर्शन सराहनीय रहा है।

ऐसे में उनका फाइनल में पहुंचने के चांस अन्य टीमों से अधिक दिख रहे हैं, लेकिन यह कहना भी गलत नहीं होगा कि बांग्लादेश और पाकिस्तान भी लीग चरण में विपक्षी टीमों को कड़ी प्रतिस्पर्धा देकर यहां तक पहुंची हैं।

एशिया कप 2025 सुपर-4 शेड्यूल

तारीखटीम 1टीम 2स्थान
20 सितंबरपाकिस्तानबांग्लादेशदुबई
21 सितंबरभारतपाकिस्तानदुबई
23 सितंबरश्रीलंकाबांग्लादेशशारजाह
24 सितंबरभारतबांग्लादेशदुबई
26 सितंबरभारतश्रीलंकादुबई
27 सितंबरपाकिस्तानश्रीलंकाशारजाह
28 सितंबरफाइनल (Final)-दुबई

IND vs OMN 12th Match Prediction in Hindi: संभावित स्कोर, विजेता टीम और पिच से लेकर प्लेइंग XI तक की पूरी जानकारी

Tagged:

Suryakumar Yadav india vs pakistan Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 Schedule
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

भारत का पहला सुपर-4 मैच 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ है।

हां, सभी सुपर-4 मैच यूएई में खेले जाएंगे।

अगर भारत और पाकिस्तान फाइनल में पहुंचते हैं, तो यह इस साल चौथी बार होगा जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।