पाकिस्तान ने करो या मरो वाला मैच जीत बदली पाइंट्स टेबल की तस्वीर, श्रीलंका हुआ बाहर, जानिए किसके बीच होगा फाइनल

Published - 24 Sep 2025, 12:40 AM | Updated - 24 Sep 2025, 12:44 AM

Asia Cup 2025 Points Table

Asia Cup 2025 Points Table: अबू धाबी के शेख जयाद इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप 2025 के सुपर-4 का तीसरा मुकाबला श्रीलंका-पाकिस्तान के बीच खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान ने मोहम्मद नवाज और हुसैन तलत की शानदार बल्लेबाजी के दम पर श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया है।

वहीं, इस जीत के बाद पाकिस्तान की फाइनल में पहुंचने की उम्मीद अभी भी जीवित हैं तो श्रीलंका का सफर अब लगभग समाप्त हो चुका है। चलिए आपको बताते हैं कि इस मैच के बाद सुपर-चार की तालिका (Asia Cup 2025 Points Table) में भारत अब किस नंबर पर पहुंच गया है तो पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश किस स्थान पर मौजूद है।

Asia Cup 2025 Points Table: भारत पहले स्थान पर मौजूद

भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के लीग चरण मैचों में एक भी मुकाबला नहीं गंवाया था और उन्होंने यह रिकॉर्ड एशिया कप 2025 के सुपर-चार (Asia Cup 2025 Points Table) में भी जारी रखा। भारत ने 21, सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था।

इसके बाद अब तक वह 1 मैच में 1 जीत के साथ पहले स्थान पर मौजूद है। जबकि भारत का नेट रन रेट अन्य तीनों टीमों से काफी बेहतर है। भारत का NRR फिलहाल 0.689 है। वहीं, भारत का अगला मैच 24 सितंबर, बुधवार को बांग्लादेश से होगा।

दूसरे नंबर पर पहुंचा पाकिस्तान

एशिया कप 2025 के सुपर-चार स्थान के दूसरे नंबर (Asia Cup 2025 Points Table) पर पाकिस्तान पहुंच गया है। पाकिस्ता ने अब तक सुपर-4 में दो मैच खेले हैं। इस में पहले मैच में उन्हें भारत के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन 23 सितंबर को श्रीलंका को हराकर पाकिस्तान ने दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।

इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की फाइनल में पहुंचने की उममीद भी भी जीवित हैं। वहीं, अंकों की बात करें तो पाकिस्तान 2 मैच में एक जीत और एक हार के साथ दूसरे नंबर (Asia Cup 2025 Points Table) पर है। जबकि उनका नेट रन रेट फिलहाल 0.226 है।

वानिन्दु हसरंगा ने अबरार अहमद के मुंह पर मारा ऐसा तमाचा, जिंदगी भर नहीं भूलेंगे पाकिस्तानी बल्लेबाज, VIDEO वायरल

तीसरे स्थान पर पहुंचा बांग्लादेश

पड़ोसी देश बांग्लादेश एशिया कप सुपर-4 की पॉइंट्स टेबल (Asia Cup 2025 Points Table) में 1 जीत के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गई है। हालांकि, बांग्लादेश का नेट रन रेट 0.121 का है, जबकि उनका अगले दो मैच पाकिस्तान और भारत से बचे हुए हैं। ऐसे में बांग्लादेश को फाइनल में जाने के लिए कम से कम एक जीत की और जरूरत है।

श्रीलंका हुआ बाहर

एशिया कप 2025 के लीग स्टेज में तीन जीत हासिल करने वाली श्रीलंका की टीम सुपर -4 में पहुंचते ही फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। पहले मैच में श्रीलंका को बांग्लादेश ने 4 विकेट से हरा दिया था। जबकि 23 सितंबर को एक बार फिर श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा था। इस बार के बाद उनका सफर टूर्नामेंट (Asia Cup 2025 Points Table) में लगभग समाप्त हो गया है। लेकिन उनका अंतिम मैच 26 सितंबर को भारत के साथ होगा।

28 सितंबर को खेला जाएगा फाइनल

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर को अफगानिस्तान बनाम हांगकांग के बीच सुपर हिट मैच से हुई थी, लेकिन सुपर-4 से पहले ये दोनों ही टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। जबकि लीग चरण में सभी मुकाबले जीतने वाली श्रीलंकाई टीम का पत्ता भी लगभग फाइनल (Asia Cup 2025 Points Table) की दौड़ से पहले ही साफ हो चुका है।

वहीं, ऐसे में अब फाइनल में पहुंचने के सिर्फ तीन उम्मीदवार (भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश) बचे हैं। ऐसे में 24 सितंबर को भारत-बांग्लादेश और 25 सितंबर को बांग्लादेश-पाकिस्तान मैच पर सभी की नजरें रहने वाली हैं। साथ ही इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा।

एशिया कप 2025 सुपर-चार टेबल

टीमेंमैच (M)जीत (W)हार (L)टाई (T)न/आर (N/R)अंक (PT)NRR
1 भारत1100020.689
2 पाकिस्तान2110020.226
3 बांग्लादेश1100020.121
4 श्रीलंका202000-0.59

PAK vs SL: लो स्कोरिंग मैच में श्रीलंका ने किया पाकिस्तान के नाक में दम, अंत में जैसे-तैसे जीत दर्ज कर फाइनल में जाने की बचाई उम्मीद

Tagged:

SL vs PAK india vs pakistan cricket news Asia Cup 2025 Pakistan vs Sri Lanka Asia Cup 2025 Points Table
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

भारत इस समय तालिका में शीर्ष पर है।

पाकिस्तान दूसरे स्थान पर है।

भारत का अगला मैच 24 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ है।