पॉइंट्स टेबल में भारत समेत इस टीम की बादशाहत कायम, नंबर-1 रहकर सुपर-4 में की एंट्री, जानिए पाकिस्तान का हाल

Published - 20 Sep 2025, 12:11 AM

Asia Cup 2025 Points Table

Asia Cup 2025 Points Table: एशिया कप 2025 के लीग चरण का आखिरी मुकाबला भारत बनाम ओमान के बीच अबू धाबी में मौजूद शेख जयाद इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में भारत के कप्तान सूर्या ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला। हालांकि, ओमान के खिलाफ भारत 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 188 रन ही बना सका। 189 का पीछा करने उतरी ओमान की टीम 20 ओवर में 167/4 रन ही बना सकी, और 21 रन से मुकाबला गंवा बैठी।

इस मैच की समाप्ति के साथ ही ग्रुप ए और ग्रुप बी से सुपर-4 की टीमें मिल गई हैं। जहां ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान सुपर-4 (Asia Cup 2025 Points Table) में पहुंचा। वहीं, ग्रुप बी में श्रीलंका और बांग्लादेश ने सुपर-चार की टिकट कटाई। अब 20 सितंबर से सुपर-4 की जंग शुरू होगी।

Asia Cup 2025 Points Table: एशिया कप 2025 के ग्रुप ए में भारत रहा अजेय

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप 2025 खेलने के लिए यूएई पहुंची टीम इंडिया ने लीग चरण मैचों में एक भी मैच नहीं गंवाया, और वह ग्रुप ए की टेबल में पहले स्थान पर रही। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट टीम ग्रुप ए (Asia Cup 2025 Points Table) में तीन मैचों में दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर रही। जबकि ग्रुप ए से ओमान और संयुक्त अरब अमीरात आधिकारिक तौर पर बाहर हो चुकी है।

टीम इंडिया ने किया धमाकेदार प्रदर्शन

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा। भारत ने अपनी विपक्षी टीम को क्रिकेट के मैदान पर हर विभाग में चित कर दिया था। यही कारण है कि इस बार भारतीय टीम को खिताब का मजबूत दावेदार माना जा रहा है, लेकिन अब सुपर-4 (Asia Cup 2025 Points Table) में पहुंचने के बाद टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीमों से होगा, जिनसे उन्हें कड़ी प्रतिस्पर्धा मिल सकती है।

ग्रुप ए पॉइंट्स टेबल

ग्रुप एमैचजीताहाराटाईएनआरअंकएनआरआर
भारत (Q)330006+3.547
पाकिस्तान (Q)321004+1.790
संयुक्त अरब अमीरात (E)312002-1.984
ओमान (E)303000-2.6

ग्रुप बी में श्रीलंका ने मारी बाजी

एशिया कप 2025 के ग्रुप में श्रीलंकाई टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए तालिका में टॉप स्थान पर रही। श्रीलंका ने अब तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है। जबकि अपने पिछले मैच में उन्होंने अफगानिस्तान की मजबूत गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाकर रख दी थीं। अब टीम का लक्ष्य सुपर-4 में अपने इस प्रदर्शन को जारी रखना होगा, लेकिन उनके सामने पाकिस्तान और टीम इंडिया की कड़ी चुनौती होगी।

एशिया कप 2025 ग्रुप बी टेबल

टीममैच खेले (M)जीत (W)हार (L)टाई (T)कोई नतीजा नहीं (N/R)अंक (PT)नेट रन रेट (NRR)
श्रीलंका3300061.278
बांग्लादेश321004-0.27
अफगानिस्तान3120021.241
हांगकांग चीन303000-2.151

ओमान के खिलाफ मैच से पहले सूर्या ने किया रोहित शर्मा को याद, कहा: "मैं उनके जैसा हो गया हूँ..."

बांग्लादेश ने मारी रोमांचक एंट्री

वहीं, ग्रुप बी से सुपर-4 (Asia Cup 2025 Points Table) में पहुंचने वाली बांग्लादेश दूसरी टीम बनी। हालांकि, बांग्लादेश को सुपर-4 में पहुंचने के लिए श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मैच के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ा, क्योंकि श्रीलंका अगर अफगानिस्तान को हराने में विफल होती तो बांग्लादेश को सुपर-4 की बजाय वापसी का टिकट कटवाना पड़ता।

वहीं, ग्रुप बी (Asia Cup 2025 Points Table) में हांगकांग और अफगानिस्तान की टीम अगले राउंड से बाहर हो चुकी है। अब बांग्लादेश का अगला मुकाबला 20 सितंबर को श्रीलंका से होगा।

“ये सबसे बड़ा फ्रॉड है...” ओमान के खिलाफ सस्ते में आउट हुए शुभमन, फैंस का भड़का गुस्सा, जमकर किया ट्रोल

Tagged:

POINTS TABLE Asia Cup 2025 India vs Oman Asia Cup 2025 Points Table
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई किया है।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ग्रुप-ए में टॉप पर रहा।

ग्रुप-बी से श्रीलंका और बांग्लादेश ने सुपर-4 में जगह बनाई।