पाकिस्तान को रौंदकर भारत ने सुपर-4 के लिए किया क्वालिफ़ाई, अंक तालिका में सलमान आग़ा की टीम का हुआ बुरा हाल

Published - 14 Sep 2025, 11:53 PM | Updated - 15 Sep 2025, 12:09 AM

Asia Cup 2025 Points Table

Asia Cup 2025 Points Table: एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर एशिया कप में अपना वर्चस्व कायम रखा है। टॉस जीतकर पहले बैटिंंग का फैसला पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा का उनके हित में नहीं गया। शुरुआती दो ओवरों में ही पाकिस्तान के दो बड़े बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे, जिसके बाद पाकिस्तान को बड़े स्कोर तक पहुंचने के जिस रफ्तार की जरूरत थी, वह उससे चूक गए।

वहीं, भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन भी पाकिस्तान के खिलाफ काफी जबरदस्त रहा था। जिसकी बदौलत टीम इंडिया इस मैच को आसानी से जीतने में सफल रही। बता दें कि, पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 20 ओवर में केवल 128 रन का मामूली लक्ष्य दिया था। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ग्रुप ए की अंक तालिका में मजबूत स्थान पर पहुंच गई है।

Asia Cup 2025 Points Table: सुपर चार में पहुंची टीम इंडिया

पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर टीम इंडिय ने सुपर चार में अपना स्थान (Asia Cup 2025 Points Table) अभी से पक्का कर लिया है। इससे पहले टीम इंडिया ने 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ शानदार जीत हासिल की थी। जबकि पाकिस्तान के खिलाफ उनकी यह दूसरी जीत है, जिसके बाद वह दो मैचों में दो जीत के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है, जबकि उनका नेट रन रेट भी काफी शानदार है।

अब टीम इंडिया की अगली भिड़त 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ होगी, जो कि एक औपचारिकता मात्र मैच होगा, लेकिन सुपर चार (Asia Cup 2025 Points Table) में जाने से पहले भारत यहां भी अपनी ताकत दिखाना चाहेगा।

दूसरे स्थान पर पहुंचा पाकिस्तान

भारतीय टीम से मुकाबला हारने के बावजूद पाकिस्तान टीम ग्रुप ए की तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है, लेकिन इस हार का असर उनके नेट रन रेट पर साफ देखने को मिला है। पाकिस्तान अब तक एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025 Points Table) में दो मैच खेल चुका है। इस में एक मैच में उन्हें जीत मिली है तो एक मैच में मैन इन ग्रीन को हार का सामना करना पड़ा है।

अब पाकिस्तान का अगला मुकाबला 17 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात से होगा। अगर पाक को सुपर चार में जगह बनानी है तो हर हाल में उन्हें यह अपने नाम करना होगा। वहीं, पाकिस्तान के लिए आगे मुश्किलें और कड़ी हो गई हैं।

Asia Cup 2025 Points Table ग्रुप ए टेबल

टीममैचजीतहारटाईएनआरअंकएनआरआर
भारत220004+4.793
पाकिस्तान211002+1.649
ओमान101000-4.65
संयुक्त अरब अमीरात101000-10.483

ग्रुप बी की अंक तालिका का हाल

एशिया कप 2025 के ग्रुप बी पर नजर डालें तो यहां पर अफगानिस्तान की टीम का दबदबा देखने को मिल रहा है। अभी तक एक मैच खेल चुकी अफगानिस्तान का नेट रन रेट प्लस 4.700 का है, जबकि एक मैच में एक जीत के साथ दूसरे स्थान पर श्रीलंका बनी हुई है।

वहीं, अब तक दो मैच खेल चुकी बांग्लादेश को एक मैच में जीत और एक मैच में हार मिल चुकी है। वह ग्रुप बी की तालिका (Asia Cup 2025 Points Table) में तीसरे स्थान पर बना हुआ है। जबकि हांगकांग, दो हार के साथ तालिका में सबसे नीचे चौथे स्थान पर है।

एशिया कप 2025 में ग्रुप बी की टेबल

अफगानिस्तान110002+4.700
श्रीलंका110002+2.595
बांग्लादेश211002-0.65
हांगकांग202000-2.889

W,W,W... कुलदीप यादव बने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए बुरा सपना, विकेटों की लगाई झड़ी

Tagged:

Suryakumar Yadav india vs pakistan Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 Points Table
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर