बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान ने खुद के पैर पर मारी कुल्हाड़ी, सुपर-4 में पहुंचने पर लटकी तलवार, यहां देखें पॉइंट्ल टेबल अपडेट

Published - 17 Sep 2025, 12:19 AM | Updated - 17 Sep 2025, 12:20 AM

Asia Cup 2025 Points Table

Asia Cup 2025 Points Table: एशिया कप 2025 का 9वां मुकाबला इस समय अबू धाबी के शेख जायद इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन उनकी टीम निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 154/5 रन ही बना सकी। लेकिन, बांग्लादेश ने शानदार गेंदबाजी के दम पर उन्होंने यह मुकाबला जीत लिया।

155 रन का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान सिर्फ 146 रन पर ढेर हो गई, और मुकाबला गंवा बैठी। बता दें कि, यह मैच बांग्लादेश के लिए करो या मरो वाला था, क्योंकि अगर वह इस मैच को गंवाते तो फिर उन्हें एशिया कप 2025 से बाहर होना पड़ सकता था, लेकिन इस जीत के बाद उनकी सुपर चार में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं। चलिए आपको बताते हैं कि इस मैच के बाद अंक तालिका (Asia Cup 2025 Points Table) में क्या बदलाव देखने को मिला है।

Asia Cup 2025 Points Table: ग्रुप बी की दौड़ भी दिलचस्प

एशिया कप 2025 के ग्रुप बी (Asia Cup 2025 Points Table) का मुकाबला 16 सितंबर, मंगलवार को अबू धाबी इंटरनेशनल स्टेडियम मे खेला गया था। यह मैच बांग्लादेश के लिए करो या मरो वाला था, लेकिन लिटन एंड कंपनी ने अफगानिस्तान के खिलाफ धमाकेदार जीत हासिल करके अगले राउंड में पहुंचने की उम्मीदों को अभी भी जिंदा रखा है।

जबकि पहले स्थान पर काबिज श्रीलंका पहले ही सुपर चार (Asia Cup 2025 Points Table) में पहुंच चुकी है। जबकि दूसरे स्थान के लिए अभी भी अफगानिस्तान और बांग्लादेश दावा ठोक रही है। लेकिन इसका फैसला 18 सितंबर को अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका मैच के बाद ही होगा।

तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान

एशिया कप 2025 के 9वें मैच में हार के बाद अफगानिस्तान अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। जबकि बांग्लादेश 3 मैच में दो जीत एक हार के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं, हांगकांग की टीम 3 मैच हारकर सुपर-4 राउंड से बाहर हो गई है।

ग्रुप बी अंक तालिका

टीममैचजीतहारड्रॉबेनतीजाअंकनेट रन रेट
श्रीलंका220004+1.546
बांग्लादेश321004-0.65
अफगानिस्तान211002+4.700
हांगकांग (E)303000-2.151

ग्रुप ए में भारत ने कटाया सुपर-4 का टिकट

एशिया कप 2025 के अगले राउंड में पहुंचने वाली टीम इंडिया पहली टीम बन गई है। ग्रुप ए (Asia Cup 2025 Points Table) में शामिल टीम इंडिया ने अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों में उन्होंने भारी अंतर से मुकाबला जीता है, जिसके बाद उन्होंने सुपर चार (Asia Cup 2025 Points Table) के लिए टिकट कटा लिया है।

हालांकि, लीग चरण में सूर्या एंड कंपनी का एक मैच शेष है, जो कि 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेला जाना है। लेकिन उससे पहले ही भारत ने सुपर-चार में प्रवेश कर लिया है।

Pakistan vs UAE 10th Match Preview in Hindi: क्या पिछली हार को भुला पाएगा पाकिस्तान? UAE से होगी खतरनाक टक्कर! यहां जानें पिच, मौसम और संभावित XI

17 सितंबर को होगी दूसरी टीम फिक्स

ग्रुप ए का समीकरण फिलहाल काफी दिलचस्प बना हुआ है, क्योंकि इसमें सुपर-4 में पहुंचने वाली दूसरी टीम का चयन 17 सितंबर, बुधवार को पाकिस्तान बनाम यूएई के बीच हाई वोल्टेज मुकाबले से होगा। अभी तक यूएई और पाकिस्तान ने दो-दो मैच खेले हैं, जिसमें दोनों ने एक-एक जीत हासिल की है।

ऐसे में जो भी टीम यह मैच अपने पक्ष में करने में कामयाब होगी, वह सीधे सुपर चार (Asia Cup 2025 Points Table) में पहुंच जाएगी, जहां उनका मुकाबला 21 सितंबर को भारत से होगा। जबकि ओमान की टीम पहले ही अगले राउंड से बाहर हो चुकी है। ओमान ने इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीता था।

ग्रुप ए अंक तालिका

टीममैचजीतहारड्रॉबेनतीजाअंकनेट रन रेट
भारत (Q)220004+4.793
पाकिस्तान211002+1.649
संयुक्त अरब अमीरात211002-2.03
ओमान (E)202000-3.375

‘करो या मरो’ मैच में बांग्लादेश ने किया कमाल, 146 रन पर अफगानिस्तान ने टेके घुटने, दिलचस्प हुई सुपर-4 की दौड़

Tagged:

POINTS TABLE Asia Cup 2025 Bangladesh vs Afghanistan Men's T20 Asia Cup
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 8 रनों से हरा दिया।

155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम 146 रन पर ऑल आउट हो गई।

ग्रुप ए से भारतीय टीम ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।