IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज कर भारत ने फाइनल में पक्की की जगह, श्रीलंका समेत इस टीम का खत्म हुआ सफर

Published - 25 Sep 2025, 12:05 AM | Updated - 25 Sep 2025, 11:35 PM

Asia Cup 2025 Points Table

Asia Cup 2025 Points Table: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में भारत का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। पहले पाकिस्तान को हराने के बाद इस बार भारत ने बांग्लादेश को .. रन से हराकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। इससे पहले टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 168 रन बनाए थे।

169 रन का पीछा करने उतरी बांग्लादेश (Asia Cup 2025 Points Table) की पारी 19.3 ओवर में 127 रन पर सिमट गई, जिसके अब उनके फाइनल में पहुंचने पर संकट के बादल मंडारने लगे हैं। बांग्लादेश (Asia Cup 2025 Points Table) को हराकर भारत की जगह फाइनल में पक्की हो चुकी है, जबकि श्रीलंका समेत इस टीम का सफर अब यही खत्म हो गया है। चलिए आपको बताते हैं कि 28 सितंबर को किस टीम के साथ भारत मुकाबला खेलेगा।

Asia Cup 2025 Points Table: पहले नंबर पर पहुंचा भारत

एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज में सूर्या एंड कंपनी ने बैक टू बैक तीनों मैच जीते थे, जिसके बाद वह सुपर-4 में पहुंच गया था। सुपर-4 में भारत का पहला मैच 21 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से हुआ था, जहां पर टीम इंडिया ने 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया था।

इसके बाद 24 सितंबर, बुधवार को भारत ने बांग्लादेश को हराकर सुपर चार में बैक टू बैक दो जीत हासिल करके एशिया कप 2025 के फाइनल (Asia Cup 2025 Points Table) का टिकट कटा लिया है।

भारत ने अब तक सुपर-4 में दो मैच खेले हैं और दोनों में ही उन्हें जीत मिली है। इसके चलते भारत चार अंकों (Asia Cup 2025 Points Table) के साथ फाइनल में प्रवेश कर चुका है। हालांकि, उनकी आखिरी भिड़ंत 26 सितंबर को श्रीलंका से होगी, जो पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।

पाकिस्तान दूसरे नंबर पर बरकरार

सुपर-4 में भारत से मैच गंवाने के बाद पाकिस्तान ने 23 सितंबर को श्रीलंका को हराकर फाइनल की उम्मीदें अभी जिंदा रखी हैं। पाकिस्तान ने अब तक सुपर-4 (Asia Cup 2025 Points Table) में सलमान अली आगा की कप्तानी में कुल दो मैच खेले हैं। इस में एक मैच उन्होंने जीता है, जबकि एक मैच में पाकिस्तान को हार मिली है।

इसके बाद वह दो अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है। पाकिस्तान का नेट रन रेट 0.226 है। वहीं, अंक तालिका में तीसरे स्थान (Asia Cup 2025 Points Table) पर बांग्लादेश बनी हुई है। बांग्लादेश ने पहले मैच में श्रीलंका को हराया था, जबकि दूसरे मैच में उन्हें भारत के हाथों हार मिली है। इसके साथ ही उनका नेट रन रेट भी -0.969 हो गया है। जबकि श्रीलंकाई टीम फाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है।

VIDEO: सूर्यकुमार की गलती की वजह से अभिषेक शर्मा ने गंवाया अपना विकेट, चकनाचूर हुआ तीसरा T20 शतक पूरा करने का सपना

25 सितंबर को होगा दूसरी फाइनिलिस्ट का खुलासा

पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही टीमों को भारत से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब 25 सितंबर को पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। जो भी टीम यह मुकाबला जीतने में सफल होगी, वह 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत (Asia Cup 2025 Points Table) से भिड़ेगी।

जबकि दूसरी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। दरअसल, पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही टीमों ने 1-1 मैच जीता है, ऐसे में जो भी टीम यह मैच जीतेगी वह सीधे फाइनल में जाएगी और दूसरी टीम को वापस घर लौटना पड़ेगा। हालांकि, सुपर चार (Asia Cup 2025 Points Table) का अंतिम मैच 26 सितंबर को भारत-श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। वहीं, श्रीलंका पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।

एशिया कप 2025 सुपर-4 पॉइंट्स टेबल

टीममैच (M)जीत (W)हार (L)टाई (T)कोई नतीजा नहीं (N/R)अंक (PT)नेट रन रेट (NRR)
1. भारत2200041.357
2. पाकिस्तान2110020.226
3. बांग्लादेश211002-0.969
4. श्रीलंका202000-0.59

अभिषेक शर्मा की तूफ़ानी पारी ने बचाई भारत की लाज, 41 रनों से जीत दर्ज कर कटवाया फाइनल का टिकट

Tagged:

IND vs BAN india vs Bangladesh Asia Cup Final Asia Cup 2025 Points Table
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

पाकिस्तान या बांग्लादेश में से जो टीम 25 सितंबर का मैच जीतेगी, वही टीम भारत के साथ फाइनल खेलेगी।

सुपर 4 में भारत का आखिरी मैच 26 सितंबर को श्रीलंका के साथ होगा।

फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।