एशिया कप 2025: तैयार हुई रिजेक्टेड प्लेयर्स की प्लेइंग-XI, चुनी हुई टीम से भी कहीं ज्यादा है दमदार

Published - 20 Aug 2025, 02:52 PM | Updated - 20 Aug 2025, 02:56 PM

Asia Cup 2025 Playing XI Of Rejected Players Is Ready It Is More Powerful Than Selected Team 1

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 9 सितंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है। बीसीसीआई ने भी टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी और शुभमन गिल की उप-कप्तानी में भारतीय टीम एशिया कप में भाग लेने के लिए तैयार है।

बीसीसीआई ने एशिया कप (Asia Cup 2025) की टीम का ऐलान कर दिया है। लेकिन इस स्क्वाड में कई ऐसे खिलाड़ियों को स्थान नहीं मिल सका है, जिनकी वापसी की उम्मीद जताई जा रही थी। तो अब ऐसे ही नजरअंदाज किए गए खिलाड़ियों की रिजेक्टेड प्लेइंग-11 सामने आई है। बोर्ड द्वारा किन खिलाड़ियों को वापसी का मौका नहीं मिला है? कैसी है रिजेक्टेड प्लेइंग-11 ? जानिए...

Asia Cup 2025 की रिजेक्टेड प्लेइंग-XI के कप्तान अय्यर

एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए बीसीसीआई की ओर से घोषित की गई टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में यूएई के लिए उड़ान भरेगी। लेकिन इस टीम में मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम में स्थान नहीं मिला है। माना जा रहा था कि उन्हें टी-20 टीम में वापसी का मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। उनकी मौजूदा फॉर्म और भारतीय टीम के लिए बल्लेबाज कर रन बनाने की क्षमता को देखें, तो बोर्ड द्वारा जिन खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है, उस टीम के प्लेइंग-11 के श्रेयस कप्तान बन सकते हैं।

सिर्फ टूरिस्ट बनकर यूएई जाएंगे ये 3 खिलाड़ी, गौतम-सूर्या नहीं देंगे एक भी मैच में मौका

ऑरेंज कैंप और पर्पल कैप जीतने वाले टीम से बाहर

एशिया कप के लिए नजरअंदाज किए गए खिलाड़ियों ने श्रेयस अय्यर के बाद सबसे ज्यादा आश्चर्य में डालने वाले नाम साईं सुदर्शन और प्रसिद्ध कृष्णा हैं। साईं सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में 15 मैचों में 759 रन बना डाले थे। जिसके बाद उन्हें सबसे ज्यादा रन बनाने के चलते ऑरेंज कैप दी गई थी। वहीं, आईपीएल 2025 में प्रसिद्ध कृष्णा ने 15 मैचों में 25 विकेट अपने नाम किए थे। जिसके चलते उन्हें पर्पल कैप मिली थी। लेकिन बीसीसीआई ने 18वें आईपीएल में धमाल मचाने वाले दोनों खिलाड़ियों को टीम में स्थान नहीं दिया है।

ये खिलाड़ी भी रिजेक्टेड Asia Cup 2025 स्क्वाड में हैं शामिल

एशिया कप 2025 में जिन खिलाड़ियों को शामिल किया जाने की चर्चा हो रही थी, उनमें सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का नाम भी शामिल है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि यशस्वी जायसवाल को बैकअप ओपनर के तौर पर टीम में स्थान मिल सकता है। बोर्ड विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की गैर-मौजूदगी में ईशान किशन की वापसी करा सकता है, ये भी कहा जा रहा था।

वहीं, पिछले मैचों में अच्छा परफॉर्म करने वाले श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रियान पराग, वाशिगंटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और रवि बिश्नोई को भी टीम में जगह देने पर चर्चा हो रही थी। लेकिन इन प्लेयर्स को भी टीम में स्थान नहीं मिला है। वहीं, सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी बोर्ड ने एशिया कप के लिए नजरअंदाज किया है।

Asia Cup 2025 की रिजेक्टेड प्लेइंग-XI

(साई सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएल राहुल, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्ण, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बनाई गई एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की रिजेक्टेड प्लेइंग-XI के सभी खिलाड़ियों को टीम में शामिल किए जाने की चर्चा हो रही थी। इन्हें टीम में स्थान न मिलने पर ये टीम एक्सपर्ट्स की मदद से लिखी गई है। इस तरह की किसी टीम का ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है।

गिल-संजू ओपनर, नंबर-3 पर तिलक.... एशिया कप 2025 में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI

Tagged:

team india shreyas iyer bcci Prasidh Krishna asia cup Sai Sudharsan Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। इसका फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा।

एशिया कप की सबसे सफल टीम भारत है। टीम इंडिया ने कुल 8 बार ये खिताब अपने नाम किया है।

एशिया कप पिछली बार साल 2023 में आयोजित हुआ था। तब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर ये खिताब अपने नाम किया था।