IPL 2025 के बाद अब रद्द होने जा रहा है ये बड़ा टूर्नामेंट, कंगाली में पाकिस्तान को झटका देने के लिए तैयार BCCI!
Published - 09 May 2025, 03:42 PM

Table of Contents
IPL 2025 : भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के चलते इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में होने वाले अगले मैचों को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। BCCI ने शुक्रवार को इस फैसले की घोषणा की। धर्मशाला में पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच को बीच में ही रोक दिया गया और बाद में रद्द कर दिया गया।
तब आगामी IPL मैचों को लेकर चिंता जताई गई थी। अब BCCI ने आखिरकार आगामी IPL मैचों को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी है। इतना ही नहीं बोर्ड एक बड़े आयोजन को भी रद्द कर सकता है। क्या है मामला, आइए आपको बताते हैं
IPL 2025 के स्थगित होने के बाद भी होने जा रहा है ये टूर्नामेंट

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था और ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी कैंपों को नष्ट कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने गुरुवार रात भारतीय सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन हमले किए।
भारतीय जवानों ने उनके हमलों को नाकाम करते हुए पाकिस्तान के तीन लड़ाकू विमानों को मार गिराया। इसके बाद युद्ध के काले बादल और गहरा गए। इसके चलते आईपीएल 2025 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
आईपीएल 2025 के बाद एशिया कप 2025 रद्द किया जाएगा
आईपीएल 2025 के मैच रोके जाने के बाद इस बात पर चर्चा हो रही है कि ये बचे हुए मैच कब आयोजित किए जाएंगे। इसलिए ऐसी खबरें हैं कि आईपीएल के बचे हुए मैचों के लिए अगस्त पर विचार किया जा सकता है। लेकिन इस दौरान भारत में बारिश का मौसम रहता है। ऐसे में टूर्नामेंट किसी दूसरे देश में आयोजित किया जा सकता है। स्पोर्ट्स तक की खबर की मानें तो एशिया कप भी इसी साल होना है। इसके लिए सितंबर की विंडो दी गई है। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते यह टूर्नामेंट नहीं खेला जाएगा।
एशिया कप का शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है, इसलिए बीसीसीआई के इस फैसले के बाद आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद सितंबर में खेले जाने की संभावना है। बीसीसीआई ने अभी तक इन संभावनाओं पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है और आईपीएल 2025 को कब तक के लिए स्थगित किया गया है, इस पर भी कोई ठोस जानकारी नहीं है।
IPL 2025 में अब तक इतने मैच बचे
गौरतलब है कि अब तक आईपीएल के 58 मैच खेले जा चुके हैं और 12 मैच अभी भी बचे हैं। ये मैच लखनऊ (2), हैदराबाद (3), दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु (2), मुंबई और जयपुर में होने थे। प्ले-ऑफ मैच हैदराबाद और कोलकाता में होने थे। इन मैचों के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद इस बात पर चर्चा चल रही है कि ये मैच कब खेले जाएंगे।
ये भी पढिए : Cricket Australia: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच टेंशन में आया ऑस्ट्रेलिया, अपने खिलाड़ियों को दे डाली ये बड़ी नसीहत
Tagged:
Asia Cup 2025 bcci IPL 2025