IND vs PAK: लाइव मैच में गिल ने अफ़ीरीद की बेइज्जती, बीच मैदान दोनों के बीच छिड़ी गर्मागर्म बहस

Published - 21 Sep 2025, 11:51 PM | Updated - 22 Sep 2025, 12:00 AM

Shubman Gill

Shubman Gill: 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-8 का रोमांचक मुकाबला खेला गया। दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच जारी इस भिड़ंत में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 172 रन का लक्ष्य निर्धारित किया।

इसके जवाब में शुभमन गिल (Shubman Gill) और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने टीम इंडिया को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। इस दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और शुभमन गिल के बीच तीखी बहसबाजी हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें - अभिषेक शर्मा से जा भिड़े हारिस रऊफ, बीच मैच हुई तीखी बहसबाजी, वायरल हुआ वीडियो

Shubman Gill ने शाहीन अफरीदी की कर दी बेइज्जती

भारतीय टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल ने लाइव मैच में शाहीन शाह अफरीदी को तीखी जुबान में करारा जवाब दिया। दरअसल, शाहीन की गेंद पर शुभमन गिल ने शानदार चौका लगाया। इसके बाद उन्होंने गेंदबाज शाहीन से इशारों ही इशारों में कहा ‘जा गेंद उठाकर ला’। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Shubman Gill ने खेली 47 रनों की पारी

पाकिस्तान के खिलाफ अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने काफी तेजी से रन बनाए थे। भाऱतीय टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल ने पाक टीम के खिलाफ 47 रनों की शानदार पारी खेली है। इस मैच में उन्होंने 147 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। ये रन उन्होंने 28 गेंदों में बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके भी निकले हैं। वहीं, दूसरी ओर अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली है। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए हैं। टीम को जीत के लिए 172 का लक्ष्य मिला है।

टीम इंडिया को मिला 172 का लक्ष्य

एशिया कप 2025 के सुपर-4 के पहले मैच में भारतीय टीम को पाकिस्तान टीम ने 172 का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया की ओर सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने शानदार पारी खेली। टीम इंडिया का पहला विकेट 105 के स्कोर पर गिरा था। दोनों खिलाड़ियो ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत की नींव तैयार कर दी है।

ये भी पढ़ें- VIDEO: पहले ही ओवर में ही अभिषेक शर्मा ने की बड़ी गलती, टपकाया लड्डू जैसा कैच, फैंस का भड़का गुस्सा

Tagged:

shubman gill IND vs PAK Shaheen Shah Afridi asia cup Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर