एशिया कप 2025 की फ्लॉप इलेवन आई सामने, सैम आयूब-गिल ओपनर, तो सूर्या-सलमान को भी जगह
Published - 27 Sep 2025, 05:43 PM | Updated - 27 Sep 2025, 11:39 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का ग्रुप स्टेज और सुपर-4 चरण रोमांच और उतार-चढ़ाव से भरपूर रहा। एशिया कप अब अपने आखिरी पड़ाव पर हैं और 28 सितम्बर को भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुक़ाबला खेला जाएगा। फैंस को कई शानदार पारियां और मैच देखने को मिले, वहीं कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया।
लेकिन दूसरी ओर कुछ नाम ऐसे भी रहे, जिनसे दर्शकों और टीम प्रबंधन को बड़ी उम्मीदें थीं, मगर वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। ऐसे खिलाड़ियों को ध्यान में रखते हुए एक फ्लॉप इलेवन तैयार की गई है।
इस टीम में उन क्रिकेटरों को शामिल किया गया है, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बेहद औसत या निराशाजनक खेल दिखाया। सबसे खास बात यह रही कि इस लिस्ट की कप्तानी भारत के स्टार बल्लेबाज़ और मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है।
गिल और सैम आयूब बने ओपनर
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की फ्लॉप इलेवन की ओपनिंग जोड़ी भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल और पाकिस्तान के सैम आयूब को दी गई है। शुभमन गिल से टीम को मजबूत शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन उनका बल्ला पूरे टूर्नामेंट में खामोश ही रहा। वे न तो कोई बड़ी पारी खेल पाए और न ही रनगति को तेज़ कर सके। स्ट्राइक रेट भी चिंता का विषय बना रहा, जिसकी वजह से उनकी आलोचना हुई।
दूसरी ओर पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज़ सैम आयूब के लिए यह टूर्नामेंट किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। वे लगातार असफल होते रहे और खास बात यह रही कि उन्होंने चार बार शून्य पर पवेलियन लौटकर टीम को बेहद कठिनाइयों में डाला। उनकी नाकामी ने पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी पर दबाव और बढ़ा दिया।
Asia Cup 2025: सूर्या कप्तान, सलमान अली आगा उपकप्तान
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फ्लॉप XI टीम की कप्तानी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को दी गई है। सूर्या से हमेशा ताबड़तोड़ पारियों और तेज़तर्रार शॉट्स की उम्मीद की जाती है, लेकिन इस बार वे पूरी तरह फीके रहे।
पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 47 रन उनकी एकमात्र उल्लेखनीय पारी रही। छह मैचों की पांच पारियों में उन्होंने केवल 71 रन बनाए।
उनकी यह फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय रही। हालांकि कप्तान के तौर पर उन्होंने बेहतरीन रणनीति से टीम को फाइनल तक पहुंचाया, लेकिन उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन ने फैन्स को निराश किया। यही वजह है कि उन्हें फ्लॉप इलेवन का कप्तान चुना गया।
पाकिस्तान के सलमान अली आगा को उपकप्तान बनाया गया है। मिडिल ऑर्डर में उनकी जिम्मेदारी अहम थी, लेकिन उन्होंने लगभग हर बार गलत समय पर अपना विकेट गंवाया। उनके आउट होने से पाकिस्तान की पारी कई मौकों पर लड़खड़ा गई।
मिडिल ऑर्डर और ऑलराउंडर की असफलता
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फ्लॉप XI के मिडिल ऑर्डर में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद हरीस, श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका और बांग्लादेश के ऑलराउंडर महेदी हसन को शामिल किया गया है। मोहम्मद हरीस विकेटकीपर की भूमिका में उतरे थे और उनसे टीम को तेज़ बल्लेबाज़ी की उम्मीद थी। हालांकि उनका बल्ला पूरी तरह खामोश रहा और वे कोई प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे।
दासुन शनाका को फिनिशर की भूमिका निभानी थी, लेकिन वे मैच को अंत तक ले जाने में लगातार असफल रहे। उनके बल्ले से आई छोटी पारियां भी टीम के लिए बेअसर रहीं। बांग्लादेश के महेदी हसन को एक भरोसेमंद ऑलराउंडर माना जाता है, मगर इस बार वे गेंद और बल्ले दोनों से निराशाजनक रहे। यही वजह है कि उन्हें भी फ्लॉप इलेवन का हिस्सा बनाया गया।
एशिया कप 2025 में गेंदबाज़ी में बड़े नामों की रही नाकामी
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फ्लॉप XI के गेंदबाज़ी विभाग में अफगानिस्तान के फज़लहक फारूकी और राशिद खान के साथ श्रीलंका के मथीशा पथिराना को शामिल किया गया है।राशिद खान से हमेशा चमत्कारिक गेंदबाज़ी की उम्मीद रहती है, लेकिन इस टूर्नामेंट में वे पूरी तरह आउट ऑफ टच दिखे। उन्होंने रन खूब लुटाए और सिर्फ तीन विकेट हासिल कर पाए।
श्रीलंका के मथीशा पथिराना डेथ ओवर्स के विशेषज्ञ माने जाते हैं, मगर वे बिल्कुल असरदार साबित नहीं हुए। उनकी गेंदबाज़ी में वह धार नहीं दिखी और विपक्षी बल्लेबाज़ों ने उन्हें आसानी से खेला। अफगानिस्तान के फज़लहक फारूकी भी असरदार गेंदबाज़ी नहीं कर सके। उन्होंने कई मौके गंवाए और विपक्षी बल्लेबाज़ों ने उनकी गेंदों को आसानी से बाउंड्री तक पहुंचाया।
Asia Cup 2025 की फ्लॉप XI कुछ इस प्रकार हैं :
शुभमन गिल, सैम आयूब, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), सलमान अली आगा (उपकप्तान), दासुन शनाका, मोहम्मद हारिस (WK), मेहदी हसन, मथीशा पथिराना, फज़लहक फारूकी, राशिद खान, हसन नवाज़।
ये भी पढ़े : कप्तान सूर्या ने कर लिया तय, फाइनल नहीं खेलेंगे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, करनी होगी सिर्फ बेंच गर्म