एशिया कप 2025 की तारीखों का हुआ ऐलान, भारत- पाकिस्तान समेत ये 8 टीमें लेंगी हिस्सा
Published - 24 Jul 2025, 02:28 PM | Updated - 25 Jul 2025, 02:23 AM

Table of Contents
Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 की मेजबानी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इसके मुताबिक, यह टूर्नामेंट कब शुरू हो सकता है? साथ ही, भारत और पाकिस्तान के अलावा कौन सी 8 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकती हैं। इसके अलावा, पहला मैच कब और कहाँ खेला जाएगा? इस पर एक बड़ा अपडेट आया है। क्या है वो? आइए आपको पूरी जानकारी देते हैं। साथ ही, आपको बताते हैं कि कौन सी 8 टीमें होंगी इसमें शामिल
Asia Cup 2025 भारत में नहीं होने वाला
बता दें कि आधिकारिक तौर पर भारत के पास एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की मेजबानी का अधिकार था, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच खराब संबंधों के कारण टूर्नामेंट के आयोजन में दिक्कत आ रही थी, लेकिन अब इस टूर्नामेंट को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक, यह टूर्नामेंट 8 सितंबर से 28 सितंबर तक अबू धाबी और दुबई में आयोजित किया जा सकता है।
8 टीमें ले सकती हैं हिस्सा
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यह टूर्नामेंट भारत के बाहर आयोजित होने वाला है। इसके अलावा, टूर्नामेंट (Asia Cup 2025)में कुल 8 टीमें हिस्सा ले सकती हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पांच पूर्ण सदस्य टीमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश टूर्नामेंट की मुख्य टीमें होंगी। इसके अलावा, 3 टीमें एसी प्रीमियर लीग, यूएई और ओमान की विजेता और हांगकांग की विजेता होंगी। इस तरह, कुल 8 टीमें एशिया कप 2025 में खेलेंगी।
टी20 प्रारूप में खेला जाएगा टूर्नामेंट
अगर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के प्रारूप की बात करें, तो यह टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। आपको बता दें कि एशिया कप हमेशा उसी प्रारूप में खेला जाता है, जिसमें आईसीसी इवेंट आयोजित नजदीक होता है। ज्ञात हो कि टी20 विश्व कप 2026 अगले साल फरवरी में होना है। तब तक कोई बड़ा आयोजन नहीं है।
2022 में एशिया कप भी यूएई में खेला गया
गौरतलब है कि एशिया कप (Asia Cup 2025) दूसरी बार दुबई में आयोजित किया जाएगा। इससे पहले 2022 में यह टूर्नामेंट श्रीलंका की मेज़बानी में यहाँ आयोजित किया गया था, तब श्रीलंका आर्थिक संकट से जूझ रहा था। जिसके चलते यह टूर्नामेंट दुबई में आयोजित किया गया था, श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर यह टूर्नामेंट जीता था।
बीसीसीआई ने पिछली बार 2021 में किसी दूसरे देश में मेज़बानी की
इसके अलावा, अगर भारत से मेज़बानी की बात करें, तो एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025)की मेज़बानी भारत के कंधों पर है लेकिन हालिया रिपोर्टों के अनुसार, भारत से मेजबानी छीन ली गई है। मालूम हो, पिछली बार बीसीसीआई ने 2021 टी20 विश्व कप की मेजबानी किसी दूसरे देश में की थी, क्योंकि भारत में कोरोना का आतंक था और हालात बेहद खराब थे।
मालूम हो कि उस दौरान भारत ग्रुप स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर हो गया था। साथ ही पाकिस्तान ने भारत को हराया था यह पहला मौका था जब टी२० आईसीसी इवेंट में पाकिस्तान हाथो भरत को हार मिली हो
Tagged:
team india pakistan BANGLADESH Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 Scheduleऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर