BAN vs HK: टॉस जीतकर बांग्लादेश ने किया गेंदबाजी का फैसला, लिटन दास के लिए सिर दर्द बनेगा ये भारतीय बल्लेबाज
Published - 11 Sep 2025, 07:43 PM | Updated - 11 Sep 2025, 07:44 PM

Table of Contents
BAN vs HK: एशिया कप 2025 में अभी तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं, जबकि तीसरे मैच में हांगकांग चीन का सामना बांग्लादेश से होगा। यह मैच अबू धाबी में स्थित शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। एशिया कप 2025 के तीसरे मैच में बांग्लादेश टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
इससे पहले हांगकांग चीन (BAN vs HK) का सामना 9 सितंबर को उद्घाटन मैच में अफगानिस्तान से हुआ था, जहां पर वह 100 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी थी, लेकिन उम्मीद होगी कि दूसरे मैच में HKC की टीम न सिर्फ बल्ले से धमाल मचाए, बल्कि उनके सीनियर खिलाड़ी गेंद से भी टीम की जीत में योगदान दे।
BAN vs HK: हेड टू हेड में हांगकांग का पलड़ा भारी
बांग्लादेश की टीम एशिया कप 2025 में पहला मुकाबला हांगकांग के खिलाफ खेलने वाली है। इस टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने टीम का कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास को बनाया है। लिटन टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, लेकिन हांगकांग से उनकी टीम को कड़ी प्रतिस्पर्धा मिल सकती है।
इसके पीछे का मुख्य कारण हांगकांग चीन (BAN vs HK) का बांग्लादेश के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है। दरअसल, इससे पहले साल 2014 टी20 विश्व कप में बांग्लादेश का सामना हांगकांग (BAN vs HK) से हुआ था।
इस मैच को हांगकांग ने बड़ा उलटफेर करते हुए दो विकेट से मुकाबला जीत लिया था। हालांकि, इन दोनों टीमों के बीच यह एकमात्र मैच खेला गया। लेकिन जीत चाहे भले ही पुरानी हो, लेकिन हांगकांग के लिए यह जीत उनको इस मैच में आत्मविश्वास जरूर देगी।
पिच निभाएगी महत्वपूर्ण भूमिका
अबू धामी में स्थित शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम पर एशिया कप 2025 का दूसरा मैच खेला जाना है। इससे पहले ओपनिंग मैच में अफगानिस्तान का सामना हांगकांग चीन से हुआ था। इस मैच के शुरुआती ओवरों में नई गेंद से हरकत देखने को मिली थी, जबकि स्पिनरों की गेंद भी फंस कर बल्लेबाज के पास पहुंच रही थी, जिसके कारण तेजी से रन बनाना बल्लेबाजों को लिए थोड़ा खतरनाक हो सकता है।
पहले मैच में अफगानिस्तान ने 188 का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में हांगकांग सिर्फ 94/9 रन ही बना सका। लेकिन सकारात्म चीज यह रही कि हांगकांग (BAN vs HK) ने अफगान टीम के खिालफ अंत तक लड़ने का जज्बा बनाए रखा।
अंशुमन रथ से होगी बड़ी पारी की उम्मीद
अफगानिस्तान के खिलाफ हांगकांग चीन (BAN vs HK) के प्रारंभिक बल्लेबाज अंशुमन रथ विवादास्पद तरीके से आउट हो गए थे। रथ उस मैच में फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी की गेंद को छेड़ने के प्रयास में आउट हो जाते हैं, लेकिन अंशुमन के मानना था कि गेंद उनके बल्ले से नहीं लगी है, जबकि उन्होंने इसपर रिव्यू की मांग भी नहीं की थी।
इसके चलते उन्हें वापस पवेलियन लौटना पड़ा, लेकिन बाद में रिप्ले में साफ देखा गया है कि गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं हुआ था। इसके बाद अंशुमन काफी गुस्से में भी नजर आए थे, क्योंकि उन्होंने नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े जीशान अली इसपर चर्चा की थी, लेकिन उन्होंने आउट होने की बात कही थी।
हालांकि, अब बांग्लादेश (BAN vs HK) के खिलाफ बड़े मैच में अंशुमन अपनी प्रतिभा दिखाते नजर आएंगे, और अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल अपनी टीम को जीत दिलाने में करेंगे। बता दें कि, रथ दो साल तक ओडिशा के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं।
जबकि टी20आई में उन्होंने 69 मैचों की 68 पारियों में 1824 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 9 अर्धशतक शामिल है। अब देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे मैच में अंशुमन किस तरह का प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं।
हांगकांग चीन प्लेइंग इलेवन
जीशान अली (विकेटकीपर), अंशुमन रथ, बाबर हयात, निजाकत खान, कल्हन चल्लू, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), ऐजाज खान, आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल, एहसान खान
बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन
तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, लिट्टन दास (कप्तान और विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली, महेदी हसन, तंजीम हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
Tagged:
Asia Cup 2025 BAN vs HK anshuman rath Toss Updateऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर