लो हो गया तय! पाकिस्तान नहीं बल्कि इस देश में खेला जाएगा एशिया कप 2023, भारत के ग्रुप में होंगी यह 2 टीमें

Published - 23 May 2023, 01:51 PM

Asia Cup 2023: पाकिस्तान नहीं बल्कि इस देश में खेला जाएगा एशिया कप 2023, भारत के ग्रुप में होंगी यह...

Asia Cup 2023: आईपीएल 2023 के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस की निगाहें डब्ल्यूटीसी यानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर जाने वाली हैं. इसके बाद एशिया कप 2023 होगा। एशिया कप 2023 की प्लानिंग काफी समय से चल रही थी। लेकिन अभी इस बारे में कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है.

आपको बता दें कि पाकिस्तान इस एशिया कप की मेजबानी कर रहा है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस बात से साफ इनकार किया है कि वह इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजेगा। पाकिस्तान भी एशिया कप को अपने देश से बाहर ले जाने को तैयार नहीं है. है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि एशिया कप 2023 के आयोजन स्थल को लेकर फैसला इस महीने के अंत में आ सकता है.

पीसीबी ने की नए मॉडल की पेशकश

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध अच्छे नहीं हैं, इसलिए भारत ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था. बीसीसीआई ने प्रस्ताव दिया था कि एशिया कप पाकिस्तान के बाहर आयोजित किया जाए। पाकिस्तान इस पर राजी नहीं हुआ।

हालांकि बीसीसीआई के लगातार कहने पर पीसीबी ने बीसीसीआई को हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव दिया था। बता दें कि हाइब्रिड मॉडल का मतलब है कि टीम इंडिया अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी और बाकी टीमें अपने मैच पाकिस्तान में ही खेलेंगी। हाइब्रिड मॉडल अनुसार भारत अपने युएई में खेल सकता हैं।

लेकिन इसी बीच पता चला कि श्रीलंका और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस पर कहा है कि सितंबर के महीने में यूएई में काफी गर्मी होती है, इससे खिलाड़ियों के बीमार होने की आशंका रहेगी. ऐसे में यह प्रस्ताव भी ठंडे बस्ते में चला गया। इसी बीच पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी में जाने का डर सताने लगा। अब पता चला है कि इस पूरे मामले को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है।

भारत के सभी मैच श्रीलंका में हो सकते हैं

Asia Cup 2023

बता दें कि एशिया कप में भारत के मैच श्रीलंका में खेले जा सकते हैं और पाकिस्तान अपने मैच अपने घर में खेलेगा। लीग चरण के बाद भारतीय टीम सुपर 4 में भी अपने मैच श्रीलंका में खेलेगी और अगर फाइनल में टीम इंडिया की जगह बनती है तो वह भी श्रीलंका में ही खेली जाएगी. हालांकि इस पूरे मामले को लेकर अभी बीसीसीआई या पीसीबी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही कोई घोषणा की जा सकती है और जल्द ही एशिया कप के आयोजन पर फैसला लिया जा सकता है.

ये दोनों टीमें भारत के ग्रुप में शामिल होंगी

Asia Cup Schedule

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एशिया कप 5 सितंबर से शुरू हो सकता है और हर बार की तरह एशिया कप में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और नेपाल हैं। आपको बता दें कि नेपाल की टीम एशिया कप में पहली बार खेल रही है। वहीं, भारत जिस ग्रुप में है उसमें पाकिस्तान के साथ नेपाल की टीम भी शामिल है।

ग्रुप 1: भारत, पाकिस्तान और नेपाल।
ग्रुप 2: श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान।

Tagged:

team india asia cup 2023 pakistan nepal
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर