एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल आया सामने, इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Asia Cup 2023 का शेड्यूल आया सामने, 2 सितंबर से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत, इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का इंतजार सिर्फ इन दो देशों के क्रिकेट फैंस को ही नहीं बल्कि सारी दुनिया के क्रिकेट फैंस को रहता है. इसकी वजह ये है कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले मैच का रोमांच किसी भी दूसरे देश के बीच होने वाले मैच से ज्यादा होता है.

आखिरी बार भारत और पाकिस्तान टी 20 विश्व कप 2022 के दौरान ऑस्ट्रेलिया में मिले थे जिसमें भारत विजयी रहा था. एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के दौरान ये दोनों चिरप्रतिद्वंदी एक बार फिर टकराने वाले हैं जिसकी संभावित तारीख आ गई है.

इस तारीख को हो सकता है मैच

Asia Cup 2023

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरुआत 2 सितंबर से संभावित है. लेकिन इस टूर्नामेंट का रोमांच बढ़ाने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच 3 सितंबर यानि रविवार को मुकाबला हो सकता है. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के बाद ही किसी भी टूर्नामेंट का रंग जमता है इसलिए जिस  भी टूर्नामेंट में ये दोनों देश होते हैं उसमें कोशिश की जाती है कि इनके बीच एक से ज्यादा मैच खेले जाएं. पिछले एशिया कप में भी इन दोनों देशों के बीच दो मैच हुए थे.

Asia Cup 2023 पर ताजा स्थिति

Asia Cup 2023

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) पर स्थिति ये है कि ये टूर्नामेंट आयोजित तो पाकिस्तान में होना था लेकिन होगा या नहीं इसपर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है. पाकिस्तान पूरी कोशिश कर रहा है कि एशिया कप की मेजबानी उसके हाथ से न जाए लेकिन उससे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ साथ श्रीलंका और अफगानिस्तान जैसे क्रिकेट बोर्ड का साथ भी नहीं मिल रहा है.

समस्या क्या है?

PCB chief Najam Sethi

दरअसल, एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)का मूल आयोजन अधिकार पाकिस्तान के पास है लेकिन बीसीसीआई ने सुरक्षा का हवाला देते हुए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था. इसके बाद पाकिस्तान ने भी भारत के न आने की स्थिति में वनडे विश्व कप खेलने भारत नहीं आने के संकेत दिए हैं.

ताजा स्थिति ये है कि पाकिस्तान ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के सामने एक हाईब्रिड मॉडल रखा जिसके तहत भारत अपने मुकाबले किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेले और बाकी देश पाकिस्तान में. हालांकि इस मॉडल पर अभी किसी तरह की सहमति नहीं बन पाई है.

ये भी पढ़ें- IPL डेब्यू के बाद घमंड में चूर हुए अर्जुन तेंदुलकर! फ़ोटो खींच रहे रिपोर्टर को दे डाली गंदी गाली, VIDEO हुआ वायरल

asia cup 2023 IND vs PAK