वर्ल्ड कप के बाद एशिया कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान, इस दिन होगी 2 सबसे बड़े दुश्मन भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

Published - 17 Jul 2023, 12:57 PM

asia cup 2023 schedule announced Know when the India-Pakistan match will happen

एशिया कप 2023 (Asia cup 2023) की मेज़बानी इस बार पाकिस्तान के कंधो पर थी. लेकिन बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान रवाना करने से मना कर दिया. सामने आई नई रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाला एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) इस बार हाइब्रिड मॉडल पर होने वाला है. वहीं इस बड़े टूर्नामेंट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इस बार एशिया कप 2023 कब और कहा शुरु होने वाला है. आइए डालते हैं इससे जुड़ी हुई जानकारियों पर एक नज़र.

Asia Cup 2023 का इस दिन से हो सकता है आगाज़

Asia Cup 2023

रिपोर्ट्स की मानें तो एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज़ 31 अगस्त से, जबकि आखिरी मैच 17 सितंबर को खेला जा सकता है. वहीं इस बार एशिया कप 2023 हाइब्रीड मॉडल पर होने की पूरी उम्मीद है. अभी तक ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान को कुल 4 मैच की मेज़बानी दी जा सकती है. इसके अलावा भारत अपना मैच श्रीलंका में खेल सकता है. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही है.

जल्द हो सकती है घोषणा

Asia Cup 2023
एशिया कप 2023 को लेकर एशियन क्रिकेट कांउसिल 19 या फिर 21 जुलाई को शेड्यूल का ऐलान कर सकती है. ऐसे में एशिया कप 2023 में भाग लेनी वाली टीमों का सब्र भी खत्म हो जाएगा. एशिया कप 2023 को लेकर किसी भी देश ने अपने दल का ऐलान नहीं किया है. आपको बता दें कि एस बार एशिया कप 2023 में कुल 6 देश हिस्सा लेंगे, जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल जैसे देश भाग लेंगे. वहीं इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई भी जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है.

टीम इंडिया का रहा है दबदबा

Asia Cup 2023
साल 1984 में एशिया कप पहली बार यूएई में खेला गया था. साल 2023 एशिया कप का 16वां एडिशन होने वाला है. इस बार 50 ओवर का फॉर्मेट खेला जाना है. बता दें कि अब तक खेले गए एडिशन में टीम इंडिया ने 7 बार खिताबी जंग जीती है. वहीं श्रीलंका दूसरी सबसे सफल टीम है. उसने 6 बार ट्रॉफी अपने नाम की है. वहीं पाकिस्तान ने 2 बार एशिया कप पर कब्ज़ा जमाया है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

indian cricket team IND vs PAK Pakistan Cricket Team asia cup 2023 Asia Cup 2023 Schedule