एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान, 31 अगस्त नहीं अब इस दिन होगी शुरुआत, 9 दिन में 2 बार होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Asia Cup 2023 schedule announced India-Pakistan will clash twice in 9 days in September

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 को लेकर लंबे समय से चली आ रही संशय की स्थिति समाप्त हो चुकी है. एशियन क्रिकेट काउंसिल के द्वारा पाकिस्तान के हाईब्रिड मॉडल को स्वीकार किए जाने के बाद एशिया कप से किसी भी तरह की संकट की स्थिति समाप्त हो चुकी है. इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाना है. एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा पूर्व में घोषित तारीखों में बदलाव किया गया है. साथ ही संभावित कार्यक्रम भी आ गया है.

Asia Cup 2023: एशिया कप की तारीखों में बदलाव

Asia Cup 2023 Asia Cup 2023

एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा पूर्व में एशिया कप (Asia Cup 2023)को लेकर जो शेड्यूल जारी किया गया था उसके मुताबिक ये टूर्नामेंट 31 अगस्त से शुरु होकर 17 अगस्त तक खेला जाना था. अब इस घोषित कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है. फाइनल मैच को अब भी 17 अगस्त को ही होगा लेकिन पहला मैच 31 अगस्त की जगह 30 अगस्त को खेला जाएगा. पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच हो सकता है.

Asia Cup 2023: दो बार भिडेंगे भारत और पाकिस्तान

IND vs PAK IND vs PAK

एशिया कप के दौरान पाकिस्तान में 4 जबकि श्रीलंका में 9 मैच होने हैं. भारत और पाकिस्तान दोनों एक ही ग्रुप में हैं. इन दोनों देशों के बीच पहला मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में 2 सितंबर को खेला जाएगा जबकि दूसरा मुकाबला 10 सितंबर को हो सकता है. संभव है ये दोनों टीमें फाइनल में भी एक दूसरे के सामने हों.

Asia Cup 2023: संभावित शेड्यूल

30 अगस्त - पाकिस्तान बनाम नेपाल - मुल्तान

31 अगस्त - बांग्लादेश बनाम श्रीलंका - कैंडी

1 सितंबर - ब्रेक डे

2 सितंबर - पाकिस्तान बनाम भारत - कैंडी

3 सितंबर - बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान - लाहौर

4 सितंबर - भारत बनाम नेपाल - कैंडी

5 सितंबर - श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान - लाहौर

6 सितंबर - सुपर 4एस - ए1 बनाम बी2 - लाहौर

7 सितंबर - यात्रा दिवस

8 सितंबर - ब्रेक डे

9 सितंबर - बी1 बनाम बी2 - कैंडी

10 सितंबर - ए1 बनाम ए2 - कैंडी

11 सितंबर - ब्रेक डे

12 सितंबर - ए2 बनाम ए1 - दांबुला

13 सितंबर - ब्रेक डे

14 सितंबर - ए1 बनाम बी2 - दांबुला

15 सितंबर - ए2 बनाम बी2 - दांबुला

16 सितंबर - ब्रेक डे

17 सितंबर - फाइनल - कोलंबो

ये भी पढ़ें- दूसरे टेस्ट में डेब्यू करेगा ऑटो ड्राइवर का बेटा! तो 32 साल के खिलाड़ी को कुर्बान करेंगे रोहित, ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-XI

asia cup 2023 IND vs PAK Asia Cup 2023 Schedule