एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) शुरू होने में लगभग एक महीना बाकी है। 21 अगस्त से 17 सितंबर तक मार्की टूर्नामेंट के मुकाबले खेल जाएंगे। एशिया कप 2023 का शेड्यूल अभी सामने नहीं आया है. लेकिन भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। हालिया रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा हुआ है कि किस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी? तो चलिए जानते हैं कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में ये महामुकाबला कब खेला जाएगा?
Asia Cup 2023 में इस दिन खेला जाएगा IND vs PAK मैच
क्रिकेट प्रेमी हर साल भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच का बेसब्री से इंतजार करते हैं। बच्चे, बूढ़े, युवा इस भिड़ंत को देखने के लिए काफी बेताब रहते हैं। ये दोनों टीम एसीसी या आईसीसी टूर्नामेंट में ही आमने-सामने आती है। इस साल 15 अक्टूबर को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा।
लेकिन इससे पहले दोनों टीम का सामना एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भी होगा। ये टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा। वहीं, हाल ही में ईएसपीएनक्रिकइंफो के हवाले से आई रिपोर्ट्स की माने तो एशिया कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच का आयोजन 2 सितंबर को होगा।
India Vs Pakistan on 2nd September in Asia Cup 2023. (Espncricinfo). pic.twitter.com/g3zhqi2DYv
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 19, 2023
जल्द हो सकता है Asia Cup 2023 के शेड्यूल का ऐलान
पाकिस्तान की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में भी ये दावा किया गया है कि ग्रुप राउंड में भारत बनाम पाकिस्तान मैच 2 सितंबर को दांबुला में खेले जाने की संभावना है। हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के शेड्यूल का ऐलान 19 जुलाई को किया जा सकता है।
बता दें कि इस साल ये टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा। पहले चार मुकाबलों की मेजबानी पाकिस्तान करेगा। इसके बाद बाकी के नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। भारत के सभी मैच श्रीलंका की जमीन पर ही होंगे।
यह भी पढ़ें: 19 जुलाई को होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, श्रीलंका में मचेगा हाहाकार, जानिए कहां देख सकते हैं LIVE मुकाबला