एशिया कप 2023 के डेट का ऐलान, पूरा शेड्यूल आया सामने, इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की सबसे बड़ी भिड़ंत
Published - 08 Jun 2023, 07:03 AM

Table of Contents
Asia Cup 2023: क्रिकेट खेलने वाली एशियाई देशों के लिए विश्व कप के बाद एशिया कप ही सबसे बड़ा टूर्नामेंट है. इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमें इसका बेसब्री से इंतजार करती हैं क्योंकि ये प्रतियोगिता इस महादेश की सबसे बड़ी क्रिकेट ताकत बनने का अवसर प्रदान करता है. पिछली बार श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर टी 20 फॉर्मेट में हुए एशिया कप को जीता था. इस बार एशिया कप (Asia Cup 2023) का आयोजन पाकिस्तान में प्रस्तावित है. आईए जानते हैं इससे संबंधित जानकारी...
कब होना है एशिया कप 2023
एशिया कप का 2023 (Asia Cup 2023) का आयोजन अधिकार एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा पाकिस्तान को दिया गया है. तय कार्यक्रम के मुताबिक इस बार ये टूर्नामेंट 50 ओवर फॉर्मेट वाला होने वाला है. प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक इस बार 2 सितंबर 2023 से 17 सितंबर 2023 तक इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच 3 सितंबर को भिड़ंत हो सकती है.
पाकिस्तान को लगा झटका
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. दरअसल, बीसीसीआई ने सुरक्षा मामलों का हवाला देते हुए टीम इंडिया को एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं भेजने का फैसला किया है. इसके बाद पाकिस्तान ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के सामने हाईब्रिड मॉडल रखा था जिसके मुताबिक भारत अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा जबकि पाकिस्तान और अन्य टीमें पाकिस्तान में खेलेंगी लेकिन श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के हाईब्रिड मॉडल को अस्वीकार कर दिया है जिसके बाद एशिया कप पर रद्द होने या फिर इस सीरीज से पाकिस्तान के बाहर होने का खतरा बढ़ गया है.
कौन है एशिया कप का किंग?
एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी और पहला एडिशन यूएई में खेला गया था. एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) इस टूर्नामेंट का 16 वां एडिशन होगा. पहले ये टूर्नामेंट 50 ओवर में फॉर्मेट में होता था लेकिन 2016 से इसे एक बार टी 20 और एक बार 50-50 फॉर्मेट में खेला जाता है. एशिया कप 2022 टी 20 फॉर्मेट में था जबकि अगली सीरीज 50-50 फॉर्मेट में होगी.
भारतीय क्रिकेट टीम इस सीरीज की सबसे सफल टीम है. टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा 7 बार ये खिताब जीता है. इसके बाद श्रीलंका का नंबर है. श्रीलंका ने ये खिताब 6 बार जीता है. मौजूदा चैंपियन श्रीलंका ही है. पाकिस्तान 2 बार चैंपियन रही है.
ये भी पढ़ें- 11 गेंद 50 रन, KKR ने जिसे पूरे सीजन बेंच पर बिठाया, उसने UAE में कोहरम मचाया, वेस्टइंडीज को दिलाई एकतरफा जीत
Tagged:
IND vs PAK asia cup 2023 Asia Cup 2023 Schedule