Asia Cup 2023: आखिरकार लम्बा इंतजार खत्म हुआ। एशिया क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। वनडे फॉर्मेट का यह टूर्नामेंट इस साल पाकिस्तान और श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मैच 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। फाइनल मैच 17 सितंबर को कोलंबो में होगा। ऐसे में आइये आपको एशिया कप 2023(Asia Cup 2023) के शेड्यूल की पूरी जानकारी आपको विस्तारपूर्वक बताते है।
Asia Cup 2023 में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) इस साल 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की 6 टीमें होंगी और कुल 13 मैच खेले जाएंगे। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं। इसके अलावा तीसरी टीम नेपाल है। ग्रुप बी में 3 टीमें श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश हैं।
सभी टीमें ग्रुप की टीम के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी। ग्रुप से शीर्ष 2 टीमें सुपर-4 में पहुंचेंगी। सुपर-4 राउंड में अंकतालिका में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इससे भारत और पाकिस्तान के बीच अधिकतम 3 मैच हो सकते हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच तीन बार मुकाबला हो सकता
भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज मैच 2 सितंबर को खेला जाएगा। एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)में भारत का पहला मैच होगा। तो वहीं 4 सितंबर को भारत और नेपाल के बीच मैच खेला जाएगा। अगर भारत और पाकिस्तान सुपर-4 में जगह बनाते हैं तो इन दोनों देशों के बीच एक बार फिर मुकाबला देखने को मिलेगा। यह लड़ाई 10 सितंबर को कोलंबो में होने की संभावना है। इसके बाद अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो 17 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला देखने को मिल सकता है।
The fixtures for #AsiaCup2023 are out! 🙌
A look at #TeamIndia's group stage matches 🔽 pic.twitter.com/W0RORs9qfa
— BCCI (@BCCI) July 19, 2023
Asia Cup 2023 Schedule(राउंड नंबर-1)
30 अगस्त - पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान
31 अगस्त - बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी
2 सितंबर- भारत बनाम पाकिस्तान, कैंडी
3 सितंबर- बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर
4 सितंबर- भारत बनाम नेपाल, कैंडी
5 सितंबर - नेपाल बनाम अफगानिस्तान
सुपर-4 (परी नं-2)
6 सितंबर - ए1 बनाम बी2, लाहौर
9 सितंबर - बी1 बनाम बी2, कैंडी
10 सितंबर - एआई बनाम ए2, कैंडी
12 सितंबर - ए2 बनाम बी1, दांबुला
14 सितंबर - ए1 बनाम बी1, दांबुला
15 सितंबर - ए2 बनाम बी2, दांबुला
17 सितंबर - फाइनल