एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) को लेकर सभी क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं. कोरोना की वजह से पिछले तीन साल से इस टूर्नामेंट का आयोजन टाला जा रहा था. आखिरी साल 2018 में भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी ने एशिया कप जीता था. ऐसे में भारतीय टीम के लिए साल 2022 में होने वाला एशिया कप जीतना काफी जरुरी हो जाता है.
एशिया कप में इस साल 6 देश भाग लेंगे. इनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान सीधे एंट्री करेंगे. जबकि यूएई, कुवैत, सिंगापुर और हांगकांग में से कोई एक टीम टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेगी. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आयोजन यूएई में किया जाने वाला है.
साल 2022 में एशिया कप का आयोजन टी20 फॉर्मेट में में होना है. इस वजह से भारतीय टीम के कुछ बड़े स्टार्स का पत्ता कट सकता है. लेकिन, 2023 में होने वाले एशिया कप (Asia Cup) के लिए ये खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं. हम इस रिपोर्ट में ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो इस साल Asia Cup 2022 के लिए नजरअंदाज किए जा सकते हैं, लेकिन Asia Cup 2023 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
1. शिखर धवन
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है इंडियन टीम के धाकड़ ओपनर शिखर धवन का. धवन टीम इंडिया के लिए हाल ही में वेस्टइंडीज़ दौरे पर वनडे टीम के कप्तान नियुक्त किये गये थे. टीम ने यह सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी. एकदिवसीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले धवन इस समय टी20 क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं. युवा खिलाड़ियों जैसे ईशान किशन, रूतुराज गायकवाड़ आदि सलामी बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन की वजह से उनकी टी20 टीम में वापसी नामुमकिन सी नज़र आती है.
लेकिन वनडे क्रिकेट में अभी भी शिखर धवन जैसा ताबड़तोड़ सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा के पार्टनर के तौर पर टीम को मिलना मुश्किल है. साल 2023 में एशिया कप 50-ओवर फॉर्मेट में खेला जाना है और इसी वजह से काफी ज्यादा उम्मीद है की शिखर धवन आपको साल 2023 में होने वाले एशिया कप (Asia Cup) में टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.
2. मोहम्मद शमी
इंडिया टीम में टेस्ट क्रिकेट में मोहम्मद शमी एक काफी बड़ा नाम हैं. जसप्रीत बुमराह के साथ भारत के स्ट्राइक बॉलर के तौर पर वो लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन करते हुए नज़र आते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और वनडे टीम में अच्छा प्रदर्शन किया था. शमी ने इंडिया के लिए 82 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 152 विकेट दर्ज है. इस दौरान उनकी इकॉनमी सिर्फ 5.6 की रही है जो काबिले तारीफ है.
लेकिन जब बात टी20 क्रिकेट की करते हैं तो शमी के आंकड़े उनके टैलेंट के बिल्कुल विपरीत नज़र आते हैं. वनडे फॉर्मेट में गेंदबाजी की जान साबित होने वाले शमी टी20 में काफी महंगे नज़र आते हैं. उन्होंने इंडिया के लिए अभी तक सिर्फ 17 मैच खेले हैं जिसमें 9.55 की महंगी इकोनॉमी के साथ वो सिर्फ 18 विकेट ही चटका चुके हैं. ऐसे में पूरी उम्मीद है की मोहम्मद शमी अगले साल 2023 एशिया कप (Asia ) में भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते है.
3. मोहम्मद सिराज
इंडियन टीम को हाल फिलहाल में एक से बढ़कर एक युवा तेज़ गेदबाज़ मिले हैं. प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, दीपक चाहर जैसे युवा तेज़ गेंदबाज़ आपको एशिया कप 2022 में देखने को मिल सकते हैं लेकिन, एक नाम जो इस इवेंट में नज़र शायद न आए वो मोहम्मद सिराज हो सकते हैं. सिराज को टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है.
वाइट बॉल क्रिकेट में भी सिराज ने वनडे मैचों में किफायती गेंदबाजी के साथ कप्तान को विकेट भी चटका कर दिए हैं. वनडे में उनकी इकॉनमी 5.19 की रही है लेकिन अगर हम टी20 क्रिकेट की बात करें तो ये इकॉनमी 10 से भी ज्यादा की नज़र आती है. इसी वजह से वो एशिया कप 2022 में भी अपनी जगह नहीं बना पा रहे हैं लेकिन वनडे क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के चलते वो Asia Cup 2023 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
4. शुभमन गिल
शुभमन गिल इस समय भारतीय टीम के सबसे युवा खिलाडियों में से एक हैं जो क्रिकेट फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं. शुभमन गिल की तुलना युवराज सिंह से की जाती है. गिल ने इंडियन टीम के लिए हाल फिलहाल में टेस्ट और वनडे क्रिकेट में डेब्यू करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भी उन्होंने वनडे सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की.
लेकिन अभी भी टीम इंडिया के सिलेक्टर्स उनपर टी20 फॉर्मेट में भरोसा नहीं जता रहे है. वनडे में 50 से ज्यादा की एवरेज से 254 रन बना चुके शुभमन गिल अभी भी अपने टी20 डेब्यू का इन्तजार कर रहे है. ऐसे में एशियाकप 2022 में को टीम का हिस्सा तो नहीं होंगे लेकिन अगले साल 50 - ओवर फॉर्मेट वाले एशिया कप में वो खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
5. श्रेयस अय्यर
इंडियन टीम में विराट कोहली के विकल्प के तौर पर नंबर तीन के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे श्रेयस अय्यर इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. हाल ही में वेस्टइंडीज़ टूर पर टीम का हिस्सा हैं. अय्यर को नंबर तीन पर टीम को एक बड़े स्कोर तक ले जाने की जिम्मेदारी के साथ टीम शामिल किया गया है. हाल ही में उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 3 वनडे मैचों में 161 रन बनाये थे. इसके अलावा उनका वनडे क्रिकेट करियर भी काफी अच्छा है.
पर अगर हम टी20 प्रदर्शन की बात करे तो पिछले कुछ समय से उनका बल्ला खामोश ही नज़र आ रहा है. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में वो लगातार अपना विकेट आसानी से गवां कर आलोचकों के निशाने पर बने हुए है. टी20 क्रिकेट में उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए एशिया कप 2022 मने उनका चयन मुश्किल ही नज़र आता है लेकिन वनडे क्रिकेट में वो अभी भी एक विश्वसनीय खिलाडी साबित होते आये है तो उनको Asia Cup 2023 में मौका जरुर दिया जायेगा.