62 चौके-9 छक्के, ODI के रोमांच की हदें हुई पार, 1 मैच में शतक से चूके 4 बल्लेबाज, पाकिस्तान ने श्रीलंका को रौंदकर फाइनल में की एंट्री

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Asia Cup 2023: ODI के रोमांच की हदें हुई पार, 1 मैच में बनी 4 फिफ्टी, पाकिस्तान ने श्रीलंका को रौंदकर फाइनल में की एंट्री

एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप 2023 (ACC Men's Emerging Asia Cup 2023) अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। 21 जुलाई को श्रीलंका ए और पाकिस्तान ए (SL A vs PAK A) के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया,जिसे जीतकर पाकिस्तान फाइनल का टिकट हासिल करने वाली पहली टीम बन गई। कोलंबो के पी सारा ओवल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मोहम्मद हारिस की कप्तानी वाली टीम ने 60 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की।

Asia Cup 2023 फाइनल के लिए पाकिस्तान-ए ने लिया क्वालीफ़ाई

asia cup 2023

टॉस जीतकर पाकिस्तान ए टीम (SL A vs PAK A) के कप्तान मोहम्मद हरिस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी और 24 रन के स्कोर पर ही पाकिस्तान को पहला झटका लगा। 12 रन की पारी खेलकर साहिबज़ादा फ़रहान पवेलियन लौट गए। उनके आउट हो जाने के बाद ओमैर यूसुफ ने मोर्चा संभाला और 88 रन की जुझारू पारी खेली।

उन्हें कप्तान मोहम्मद हारिस का भी साथ मिला, जिन्होंने अपने बल्ले से 52 रन बनाए। इन दोनों की अर्धशतकीय पारी के बूते पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 323 रन का टारगेट सेट किया। श्रीलंका के लिए लाहिरु समरकून, चमिका करुणारत्ना और प्रमोद मदुशन ने दो-दो विकेट निकाली, जबकि सहान अराछिगे और दुनिथ वेल्लालगे के हाथ एक-एक सफलता लगी।

Also Read: टीम इंडिया से अचानक बाहर हुए ईशान किशन, रोहित शर्मा के सबसे बड़े दुश्मन को स्क्वॉड में मिली एंट्री

अरशद इकबाल की गेंदबाजी ने मचाई तबाही

asia cup 2023

जवाब में श्रीलंका ए (SL A vs PAK A) टीम 45.4 ओवर में 262 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अविष्का फर्नांडो और सहान अराछिगे की दमदार पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी। सहान अराछिगे और अविष्का फर्नांडो ने 97-97 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि, इन दोनों के अलावा कोई भी खिलाड़ी रन नहीं बना सका।

जिसके चलते दुनिथ वेल्लालगे की कप्तानी वाली टीम श्रीलंका को हार का मुंह देखना पड़ा। पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे अरशद इकबाल। उन्होंने 7.4 ओवर गेंदबाजी करते हुए कुल पांच विकेट लिए। सुफियान मक़ीम और मुबासिर ख़ान ने दो-दो विकेट ली। अमाद बट भी एक विकेट लेने में सफल हुए।

Also Read: एशिया कप में कुछ ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, रोहित शर्मा कप्तान, 42 साल के खिलाड़ी को मिली जगह

asia cup 2023 PAK vs SL ACC Men's Emerging Asia Cup 2023 Emerging Asia Cup 2023