Asia Cup 2023: रविवार 17 सितंबर को एशिया कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हरा दिया. इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही भारत ने एशिया की गोल्ड ट्रॉफी पर भी कब्जा कर लिया है. इस जीत में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके चलते भारत मैच जीत सका. भारत की इस जीत के बाद एशिया कप का फाइनल भी खत्म हो गया है. हालांकि, इसके साथ ही टीम इंडिया के पांच खिलाड़ियों का करियर भी खत्म हो गया है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी...
शिखर धवन
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के खत्म होने के साथ ही शिखर धवन का करियर भी लगभग खत्म हो गया है. आपको बता दें कि धवन लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. एशिया कप के लिए टीम की घोषणा के वक्त अजित अगरकर ने भी ये बात कही थी.
धवन को लेकर बीसीसीआई अभी कुछ भी आगे नहीं सोच रही है. इस वजह से 37 साल के धवन का इंटरनेशनल करियर शायद खत्म हो गया है. धवन ने भारत के लिए 37 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 2315, 6793 और 1759 रन बनाए हैं.
भुवनेश्वर कुमार
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के खत्म होने के साथ ही भुवनेश्वर कुमार का करियर भी जल्द खत्म हो सकता है. आपको बता दें कि भुवी पहले तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाज थे. लेकिन अक्सर बड़े मौकों पर उनकी गेंदबाजी की मार पड़ जाती है. इस वजह से पहले टेस्ट, फिर वनडे और अब टी20 में उन्हें मौके मिलना पूरी तरह से बंद हो गया है. उन्हें आखिरी मौका पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ मिला था.
इसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर हैं. आखिरी वनडे मैच एक साल पहले 21 जनवरी 2022 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया था। भुवी के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक देश के लिए कुल 229 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इस बीच उन्हें 243 पारियों में 294 सफलताएं मिली हैं. टेस्ट क्रिकेट में भुवनेश्वर के नाम 63, वनडे में 141 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 90 विकेट हैं.
युजवेंद्र चहल
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) खत्म होने के साथ ही युजवेंद्र चहल का वनडे करियर खतरे में पड़ सकता है. आपको बता दें कि चयनकर्ता वनडे क्रिकेट में चहल की जगह कुलदीप यादव पर नजर रख रहे हैं. कुलदीप भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एशिया कप में शानदार गेंदबाजी की थी. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला.
हालांकि, कुलदीप की वजह से चहल के लिए टीम इंडिया में दरवाजे बंद हो गए हैं. अगर हम चहल के करियर की बात करें तो उनका करियर बेहद शानदार रहा है, युजवेंद्र चहल ने अब तक अपने करियर में खेले 72 वनडे मैचों में 121 विकेट लिए हैं। इसके अलावा टी20 क्रिकेट में उन्होंने 80 मैचों में 96 विकेट लिए हैं.
हर्षल पटेल
इसके अलावा एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के खत्म होने के बाद हर्षल पटेल का करियर भी खत्म हो सकता है. आपको बता दें कि हर्षल ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2023 तक लगातार टीम इंडिया के लिए खेला था. इस वजह से ऐसा लग रहा था. पटेल बाद में मिलेंगे. लेकिन नहीं, उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. साथ ही उन्हें टीम इंडिया में मौके मिलना भी बंद हो गए. हर्षल इस साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते नजर आए थे. गुजरात के रहने वाले हर्षल ने अपने करियर में अब तक सिर्फ 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान हर्षल ने 9.18 की महंगी इकोनॉमी रेट से 29 विकेट लिए.
वेंकटेश अय्यर
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के बाद वेंकटेश अय्यर का करियर भी खत्म हो सकता है. हार्दिक पंड्या को अपना आदर्श मानने वाले वेंकटेश ने टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल मिलाकर 11 मैच खेले हैं. भारत के लिए खेलते हुए अय्यर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके, जिसके कारण उन्हें दोबारा टीम में मौका नहीं दिया गया.
वेंकटेश ने 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टी20 मैच के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया, तब से उन्होंने 2 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टी20 में बल्लेबाजी करते हुए अय्यर ने 162.2 की स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 5 विकेट लिए हैं. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 24 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली.
ये भी पढ़ें : मोहम्मद सिराज के प्यार में क्लीन बोल्ड हुईं एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, सोशल मीडिया पर सरेआम किया इश्क का इजहार