भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, फाइनल में बांग्लादेश को रौंदकर जीता एशिया कप का खिताब, जीत में चमकी RCB की 2 शेरनी

Published - 21 Jun 2023, 06:54 AM

asia-cup-2023 india a won emerging asia cup beat bangladesh in final

21 जून को भारतीय महिला ए टीम और बांग्लादेश महिला ए टीम के बीच एशियन क्रिकेट काउंसिल वीमेंस इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल मुकाबला खेला गया। हॉन्ग कॉन्ग के मिशन रोड ग्राउंड में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। जहां टॉस जीतकर भारतीय कप्तान श्वेता सेहरावत ने पहले बल्लेबाजी करने का चयन किया। खराब शुरुआत के साथ टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 128 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में बांग्लादेश दिए गए टारगेट को हासिल करने में असफल रही और सिर्फ 96 रन के संयुक्त स्कोर पर ढेर हो गई।

Asia Cup 2023 के फाइनल में भारत ने बनाए 127 रन

Asia Cup 2023

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय महिला ए टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 128 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। श्वेता सहरावत और यू छेत्री टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे। श्वेता सहरावत ने 13 रन और यू छेत्री ने 22 रन बनाए। दिनेश वृंदा 36 रन के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रही।

जी तृषा ने 4, सौम्या तिवारी ने 3 रन और काश्वी गौतम ने 2 रन बनाए। कणिका आहूजा 30 रन और तितास साधु 8 रन पर नाबाद रही। कनिका आरसीबी के साथ भी जुड़ी है। बांग्लादेश महिला ए टीम के लिए नाहीदा अख्तर और सुल्ताना खातून ने दो-दो विकेट ली। संजीदा अख्तर और राबेया खान के हाथ एक-एक सफलताएं लगी।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली कप्तान, भुवनेश्वर और राहुल की वापसी, तो रिंकू सिंह को बड़ा मौका, एशिया कप 2023 के लिए ऐसी होगी 15 टीम इंडिया

Asia Cup 2023 के फाइनल मैच में भारत की हुई जीत

Asia Cup 2023

जवाब में बांग्लादेश महिला ए टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज साथी रानी ने 13 रन और शोबाना मोस्तरी ने 16 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा सके। दिलारा अख्तर ने 5 रन, लता मंडल ने 4 रन, मुर्शिदा खातून ने 1 रन और शोमा अख्तर ने 9 रन अपने खाते में दर्ज किए। भारत के लिए धाकड़ गेंदबाजी करने वाली श्रेयांका पटेल रहीं, जो महिला प्रीमियर लीग में आरसीबी का प्रतिनिधित्व भी करती हैं।

उन्होंने चार खिलाड़ियों को पवेलियन वापिस भेज टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। उनके अलावा मन्नत कश्यप ने तीन सफलताएं हासिल की। कणिका आहूजा ने दो विकेट और तितास साधु ने एक विकेट निकाली। इस प्रदर्शन के साथ बांग्लादेश महिला ए टीम 96 रन ही बना सकी। परिणामस्वरूप, भारतीय महिला ए टीम ने 32 रन से खिताबी जीत दर्ज की। बता दें कि बारिश के चलते मैच में कुछ पलों के लिए अड़चन आई। हालांकि, अच्छी बात ये रही कि मुकाबला पूरा हो गया।

Tagged:

asia cup 2023 Shreyanka Patil Shweta Sehrawat
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर