फैंस के लिए बुरी खबर, रद्द हुआ भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला, BCCI का हुआ भारी नुकसान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
फैंस के लिए बुरी खबर, रद्द हुआ भारत और पाकिस्तान के बीच Asia Cup 2023 का मुकाबला

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की तारीखों के ऐलान के बाद क्रिकेट फैंस के बीच जबरदस्त रोमांच है. इसकी एकमात्र वजह ये है कि हमें एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच सांस रोक देने वाले मैच देखने को मिल सकते हैं ठीक वैसा ही जैसा हमने टी 20 विश्व 2022 के दौरान देखा था. हालांकि भारत और पाकिस्तान का मैच जब तक फिल्ड तक पहुंच ना जाए तबतक उसे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इसके राजनीतिक कारणों के अलावा और भी कई कारण होते हैं. ऐसा ही भारत और पाकिस्तान के एक मैच के दौरान हुआ है.

बिना गेंद फेंके खत्म हुआ मैच

Asia cup 2023

हांगकांग में एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा विमेन इमर्जिंग टीम कप का आयोजन किया जा रहा है. ये टूर्नामेंट टी 20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. इसी के तहत 17 जुन को भारत ए और पाकिस्तान ए महिला टीम के बीच मैच खेला जाना था. इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच काफी उत्सुकता थी लेकिन खराब मौसम ने फैंस के सारे रोमांच को ही खत्म कर दिया और ये मुकाबला बिना टॉस हुए रद्द करना पड़ा.

भारतीय टीम का पलड़ा भारी

Asia cup 2023

बात अगर भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के आंकड़ों पर करें तो भारतीय टीम का पलड़ा बहुत भारी रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच अबतक 11 वनडे मैच खेले गए हैं और सभी मैचों में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया है. वहीं 13 टी 20 मैचों में भारत ने 10 जबकि पाकिस्तान ने 3 मैचों में जीत दर्ज की है.

एशिया कप में कौन है किंग ?

Asia cup 2023

पुरुषों की तरह महिला क्रिकेटरों के लिए भी 2004 में एशिया कप शुरु किया गया था. 2004 से 2008 तक ये टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला गया जबकि 2012 से ये टी 20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट के अबतक 8 एडिशन खेले जा चुके हैं जिसमें 7 बार भारतीय टीम चैंपियन रही जबकि एकबार बांग्लादेश ने भारत को ही हराकर खिताब जीता था. मौजूदा चैंपियन भी टीम इंडिया ही है. 2022 में श्रीलंका को हराकर भारत चैंपियन बनी थी.

ये भी पढ़ें- देश के लिए IPL के पैसे छोड़ने वाले खिलाड़ी के साथ हुई बदसुलूकी, खुद अपनी टीम के खिलाड़ियों ने दिया धोखा

asia cup 2023