Asia Cup 2023: पाकिस्तान को इस साल के अंत में खेले जाने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) की मेजबानी करने का मौका मिला है. ऐसे में एशिया कप की शुरुआत की उल्टी गिनतियां शुरू हो चुकी हैं और क्रिकेट फैंस हर दिन इस टूर्नामेंट के शेड्यूल (schedule) का इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि इस दौरान भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच देखने को मिलेंगे. जिसके लिए फैंस बड़ी बेसब्री से शेड्यूल का इंतजार कर रहे हैं. तो चलिए इस इस रिपोर्ट के जरिए जानते हैं कि कब खेलेंगे जाएंगे एशिया कप के सभी मुकाबले?
Asia Cup 2023 का शेड्यूल आया सामने
एशिया कप का 2023 (Asia Cup 2023) का 16वां एडिशन है. जिसका आयोजन इस बार 2 सितंबर से शुरू होगा. जोकि 17 सितंबर 2023 तक खेला जाएगा. एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी ACC द्वारा होस्टिंग का जिम्मां पाकिस्तान को दिया गया है. तय कार्यक्रम के मुताबिक इस बार ये टूर्नामेंट 50 ओवर फॉर्मेट वाला होगा. दिलचस्प बात यह कि इस बार भारत और पाकिस्तान की टीमें 3 सितंबर को भिड़ंत हो सकती है. हालांकि अभी ऑफिशियली इस बात की पुष्टी होनी बाकी है. आने वाले कुछ दिन में पूरा शेड्यूल रिलीज कर दिया जाएगा.
एशिया कप में भारत कहां खेलेगा अपने मुकाबले?
एशिया कप (Asia Cup 2023) शुरू होने में अब 3 महीने से भी कम का समय बचा है. लेकिन अभी तक यह गुत्थी नहीं सुलझ पाई है कि टीम इंडिया अपने मुकाबले कहां खेलेगा. क्योंकि जय शाह पहले ही कह चुके हैं टीम इंडिया पाकिस्तान की धरती पर अपने कदम नहीं रखेगी.
जिसके बाद मिली जानकारी के अनुसार इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान द्वारा प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल भी अप्रूव कर लिया जाएगा और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की ओर से 13 जून को आधिकारिक घोषणा की जा सकती है. न्यूज़ एजेंसी 'पीटीआई' की एक रिपोर्ट के मुताबिक,
''पाकिस्तान में भारत के अलावा टूर्नामेंट के सारे मैच खेले जाएंगे. जबकि, भारत बनाम पाकिस्तान और इंडिया के सारे मैच श्रीलंका में होंगे. वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत आएगी और उन्हें नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने में भी कोई परेशानी नहीं है. ''
यह भी पढ़े: UAE ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए किया 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, 4 भारतीय खिलाड़ियों को भी मिला बड़ा मौका