"रोहित-विराट के जल्दी आउट होने से भारत को फायदा हुआ", पाकिस्तानी दिग्गज ने टीम इंडिया पर दिया बेतुका बयान

Published - 03 Sep 2023, 01:10 PM

Asia Cup 2023: "रोहित-विराट के जल्दी आउट होने से भारत को फायदा हुआ", पाकिस्तानी दिग्गज ने टीम इंडिया...

Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली टीम इंडिया की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी को पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने धाराशाई कर दिया. रोहित शर्मा, विराट कोहली और फिर शुभमन गिल एक के बाद एक करते हुए बोल्ड हो गए. श्रेयस अय्यर भी सस्ते में निपट गए. लेकिन इसके बाद हार्दिक पांड्या और ईशान किशन ने भारतीय पारी को संभाला और स्कोर को 266 तक पहुँचा दिया. अब इस मैच पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने अपनी राय रखी है.

रोहित और विराट का आउट होना अच्छा रहा

Salman Butt
Salman Butt

सलमान बट्ट (Salman Butt)ने अपने यूट्युब चैनल पर कहा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच होता है तो किसी भी टीम को रोहित और विराट जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद टीम करती है लेकिन इस मैच की बात करें तो उनका जल्दी आउट होना भारत के लिए अच्छा रहा. ईशान किशन और हार्दिक पांड्या को अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिला और उन्होंने भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया.'

आसान नहीं था लक्ष्य

Ishan Kishan
Ishan Kishan

पाकिस्तान द्वारा 267 के लक्ष्य को हासिल करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, 'भारत द्वारा निर्धारित लक्ष्य पाकिस्तान के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. अगर भारत शुरुआती विकेट लेने में कामयाब रहता और फिल्डिंग अच्छी करता तो ये स्कोर पाकिस्तान के लिए मुश्किल हो सकता था. उन्होंने कहा कि, मेरे हिसाब से इस मैच से भारत को फायदा हुआ. उन्हें उनकी स्ट्रेंथ का पता चला.'

बेनातीजा रहा IND vs PAK मुकाबला

भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ ये मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया. भारत ने ईशान किशन के 82 तथा हार्दिक पांड्या के 87 रन की बदौलत 266 रन बनाए थे. पाकिस्तान की पारी शुरु होने के पहले ही पेल्लेकल में भारी बारिश शुरु हो गई. अंपायर्स ने लंबे इंतजार के बाद मैच को स्थगित कर दिया.

ये भी पढ़ें- रोहित-द्रविड़ ने यारी दोस्ती निभाकर चुनी वर्ल्ड कप 2023 की टीम, इन 3 बड़े मैच विनर को किया बाहर!

Tagged:

salman butt Rohit Sharma asia cup 2023 Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.