एशिया कप 2023 के लिए हुआ नई 17 सदस्यीय टीम का ऐलान, 6 साल बाद ये खिलाड़ी खेलगा ODI, ये दिग्गज हुआ बाहर

author-image
Mohit Kumar
New Update
Asia Cup 2023 के लिए हुआ नई 17 सदस्यीय टीम का ऐलान, 6 साल बाद ये खिलाड़ी खेलगा ODI

Asia Cup 2023: एशियाई देशों के बीच क्रिकेट के महायुद्ध यानि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरुआत होने में अब सिर्फ 2 दिन का समय शेष है। पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में इस बार 6 टीमें टूर्नामेंट का हिस्सा लेने वाली है। पहली बार नेपाल की टीम ने भी एशिया की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अपना मुकाम बनाया है।

लिहाजा नेपाल के खिलाड़ी पहली बार एशिया कप में भाग लेने वाले हैं, सभी 6 टीमों का ऐलान होने के बाद कुछ रोचक किस्से निकल कर सामने आए हैं। जिसमें से एक मजेदार तथ्य ये भी है कि 6 साल से वनडे क्रिकेट नहीं खेला हुआ खिलाड़ी भी एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का हिस्सा होगा।

Asia Cup 2023 से पहले कहीं खुशी कहीं गम

Asia Cup 2023

भारत, पाकिस्तान, नेपाल, अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश, ये वो 6 टीमें हैं जो एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में अपना दमखम दिखाती हुई नजर आने वाली है। भारत की ओर से सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे धुरंधर चोटिल होने के बाद खेलने के लिए उपलब्ध है।

दूसरी ओर पाकिस्तान भी इमाम उल हक, बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद रिजवान समेत अपने तमाम दिग्गजों के साथ मैदान पर उतरेगा। श्रीलंका इस बीच वानिंदु हसरंगा और दुश्मंता चमीरा की चोट के चलते परेशान है। वहीं बांग्लादेश को भी इबादत होसेन के रूप में झटका लग चुका है।

6 साल बाद ये खिलाड़ी खेलेगा वनडे

Team India

बात की जाए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तो उन्होंने बीते रविवार को ही एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम का ऐलान किया है। 17 सदस्यीय टीम की कमान हशमतुल्लाह शाहीदी को सौंपी गई है, जबकि टीम में राशिद खान और मोहम्मद नबी जैसे दिग्गज भी मौजूद है।

अफगानिस्तान की टीम में सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात ये है कि करीम जनात जिन्होंने 6 साल पहले वनडे मैच खेला था उन्हें भी एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के दल में जगह मिल गई है। गौरतलब है कि इस खिलाड़ी ने साल 2017 में डेब्यू करने के बाद एक भी वनडे मैच नहीं खेला था।

यह भी पढ़ेंविराट कोहली ने दुश्मनी की वजह से बर्बाद किया इस 23 साल के खिलाड़ी का करियर, एशिया कप से बाहर करने की वजह आई सामने

एशिया कप 2023 के लिए सभी टीमें -

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर,  प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, संजू सैमसन (बैकअप)

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद तमीम, नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन , शोरफुल इस्लाम, इबादत हुसैन और मोहम्मद नईम. स्टैंडबाय प्लेयर्स: तैजुल इस्लाम, सैफ हसन और तंजिम हसन साकिब.

श्रीलंका (मंत्रालय से मंजूरी मिलना बाकी): दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा (विकेटकीपर), कुसल मेंडिस, चैरिथ असलांका, सदीरा समरविक्रमा, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, महेश थीक्षाना, लाहिरू कुमारा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका और मथीशा पथिराना.

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सलमान अली आगा, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी और उसामा मीर. बैकअप - तैय्यब ताहिर.

नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुरटेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), ललित राजबंशी, भीम शर्की, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन झा, आरिफ शेख, सोमपाल कामी, प्रतिस जीसी, किशोर महतो, संदीप जोरा अर्जुन सऊद और श्याम ढकाल.

अफगानिस्तान: हशमतुल्ला शाहिदी (कप्तान),  इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, गुलबदीन नैब, राशिद खान, अब्दुल रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम सफी और फजल हक फारूकी.

यह भी पढ़ेंVIDEO: एक ओवर में कीरोन पोलार्ड ने मचाई तबाही, ठोके ताबड़तोड़ 4 छक्के, हर छक्कों की दूरी देख खौफ में गेंदबाज 

asia cup 2023 Indian National Cricket team