AFG vs BAN: अफगानिस्तान की लाज के लिए खूब लड़े राशिद खान, बांग्लादेश ने 89 रनों से मारी बाजी, जीत में चमका भारत का दुश्मन

author-image
Mohit Kumar
New Update
AFG vs BAN: अफगानिस्तान की लाज के लिए खूब लड़े राशिद खान, बांग्लादेश ने 89 रनों से मारी बाजी

AFG vs BAN: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के पहले ही मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। लाहौर के गद्दाफ़ी क्रिकेट स्टेडियम में हुई इस भिड़ंत में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसे सही साबित करते हुए मेहदी हसन और नजमुल शांतों ने शतक जड़कर टीम को 334 के संयुक्त स्कोर पर पहुंचाया। इसके जवाब में अफगानिस्तान सिर्फ 245 रनों पर सिमट कर रह गया।

मिराज-शांतों के बूते बांग्लादेश ने बनाए 334 रन

Najmul Hossain Shanto and Mehidy Hasan Miraz Najmul Hossain Shanto and Mehidy Hasan Miraz

AFG vs BAN मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत सुदृढ़ हुई थी। सलामी बल्लेबाज मेहदी हसन मिराज और मोहम्मद नाइम ने पहले विकेट के लिए 10 ओवर में 60 रन की साझेदारी की थी। हालांकि अगले 3 रनों के भीतर ही अगला विकेट भी गिर गया। इसके बाद मेहदी हसन और नजमुल होसेन शांतों ने 214 रन की साझेदारी करते हुए बांग्लादेश को खेल में बहुत आगे खड़ा कर दिया। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने अपने शतक भी पूरे किए,मेहदी 119 गेंदों में 112 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। उनकी पारी में 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

वहीं शांतों ने भी 104 रन बनाए, इस दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज के हाथों 9 चौके और 2 छक्के देखने को मिले। अंत में कप्तान शाकिब अल हसन ने आकर ताबड़तोड़ अंदाज में 18 गेंदों में 32 रन बनाए। जिसने बांग्लादेश को 5 विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाने में कामयाबी दी। अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान और गुलबदीन नाइब ने 1-1 विकेट हासिल किया। वहीं राशिद खान पारी के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए, उन्होंने 10 ओवर में 66 रन देकर एक भी विकेट हासिल नहीं किया।

इब्राहीम जादरान ने खेली जुझारू पारी

Ibrahim Zadran - Asia Cup 2023 Ibrahim Zadran - Asia Cup 2023

लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने सिर्फ 1 रन के स्कोर पर अपने सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को गंवा दिया था। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए रहमत शाह और इब्राहीम जादरान के बीच 78 रनों की साझेदारी हुई। जिसे 18वें ओवर की 5वीं गेंद पर तस्कीन अहमद ने तोड़ा।

एक छोर पर खड़े हुए इब्राहीम जादरान ने संयम का परिचय देते हुए 74 गेंदों में 75 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का जड़ा। बढ़ते हुए रन रेट को काबू करने के लिए उन्होंने फिफ्टी होने के बाद ही बड़ा शॉट खेलने का लगातार प्रयास किया। अंत में हसन महमूद ने उन्हें 28वें ओवर में चलता किया।

AFG vs BAN: हशमतुल्लाह शाहीदी की पारी गई बेकार, 89 रनों से जीता बांग्लादेश

इब्राहीम जादरान के आउट होने के बाद पारी को आगे लेकर जाने की सारी जिम्मेदारी कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी के कंधों पर आ गई। दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरने के चलते लगातार उन पर दबाव बढ़ता गया। जिसके चलते कप्तान 51 रन बनाकर आउट हुए, अंत में राशिद खान ने भी 15 गेंदों में 24 रन बनाकर अंत तक अफगानिस्तान की उम्मीदों को जिंदा रखा। लेकिन उनका यह प्रयास जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था। जिसका नतीजा यह रहा कि अफ़ग़ानी टीम सिर्फ 245 रन पर सिमट कर रह गई।

यह भी पढ़ेंVIDEO: LIVE मैच में गुंडा-गर्दी पर उतरा बांग्लादेशी गेंदबाज, अफ़ग़ानी बल्लेबाज पर किया जानलेवा हमला, अंपायर को कराना पड़ा बीच-बचाव

SHAKIB AL HASAN asia cup 2023 afg vs ban