Asia Cup 2022: टीम इंडिया में चयन होने के बाद भी यह 3 खिलाड़ी बेंच बैठे आएंगे नजर, प्लेइंग-XI में जगह मिलना नामुमकिन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Asia Cup 2022

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के आगाज के लिए अब कुछ ही हफ्ते बचे हैं। टूर्नामेंट (Asia Cup 2022) 27 अगस्त को दुबई में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच भिड़ंत के साथ शुरू होगा। कुछ ही दिनों में टीम इंडिया भी यूएई के लिए उड़ान भरेगी। लेकिन उससे पहले भारतीय चयनकर्ताओं ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए 15 सदस्यों की टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें कई अनुभवी खिलाड़ी और कुछ युवाओं का भी नाम शामिल है।

भारत इस टूर्नामेंट (Asia Cup 2022) की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगा। वहीं, टीम को अपने पहले मैच में ही पाकिस्तान टीम से भिड़ना होगा। ऐसे में टीम प्रबंधन उन खिलाड़ियों को मैच में मौका दे सकता है, जिसका वे पूरा फायदा उठा सकें। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही तीन खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं, जिन्हें एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) की टीम में जगह भले ही मिल गई है, लेकिन उन्हें सिर्फ बेंच पर ही बैठे देखा जा सकता है।

Asia Cup 2022: ये 3 खिलाड़ी आ सकते हैं बेंच गर्म करते नजर

रवि बिश्नोई

3 players can come in the Asia Cup 2022, they can be seen warming the bench 3 players can come in the Asia Cup 2022, they can be seen warming the bench

वैसे तो रवि बिश्नोई अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम को धूल चटाने का दमखम रखते हैं, लेकिन उनका एशिया कप 2022 में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनना मुश्किल लग रहा है। उन्हें टूर्नामेंट में बेंच पर बैठे हुए ही देखा का सकता है। दरअसल, एशिया कप 2022 में के लिए चुने गए स्पिनर में युजवेंद्र चहल, रविचन्द्रन अश्विन जैसे अनुभवी गेंदबाज शामिल हैं और इन खिलाड़ियों की मौजूदगी में रवि का खेल पाना मुश्किल लग रहा है।

ऐसे में ये कहा जा सकता है कि शायद कप्तान रोहित शर्मा बिश्नोई के बजाय किसी अनुभवी खिलाड़ी के साथ प्लेइंग इलेवन में जाना पसंद करेंगे। हालांकि वह इस समय शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ़ खेले गए टी20 मुकाबले में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।

आवेश खान

Avesh Khan 3 players can come in the Asia Cup 2022, they can be seen warming the bench

आवेश खान को एशिया कप 2022 में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने का सुनहरा मौका भी मिला है। लेकिन उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि मैच में अवेश बेंच पर ही बैठे नजर आ सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम में शामिल होने के बाद से, वह गेंद से उतना प्रभावी नहीं रहे हैं जितना कि वह आईपीएल के पिछले कुछ सत्रों में नजर आए हैं।

टी20 की अब तक की 12 पारियों में इकॉनमी के मामले में आवेश का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। उन्होंने 8 से भी ज्यादा के इकानॉमी रेट के साथ 11 विकेट अपने खाते में दर्ज किए हैं। उनका अब तक का अंतरराष्ट्रीय टी20ई करियर 31.81 के औसत और 22 के स्ट्राइक रेट के साथ है।

दीपक हुड्डा

Deepak Hooda 3 players can come in the Asia Cup 2022, they can be seen warming the bench

टीम इंडिया के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा इस समय बहुत ही शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और उनका बल्ला भी मैदान पर जमकर रन बटोर रहा है। लेकिन, टीम में कई अनुभवी ऑलराउंडर के होने की वजह से उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल होने पर खतरा मंडरा रहा है। क्योंकि टीम में फिनिशर के तौर पर पहले से ही हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा जैसे हरफनमौला खिलाड़ी शामिल हैं।

ऐसे में जाहिर तौर पर टीम के कप्तान जडेजा को ड्रॉप जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को पहले तवज्जो देना चाहेंगे। क्योंकि वह बल्ले और गेंद दोनों से टीम को मजबूती देते हैं। जड्डू टीम के लिए बल्लेबाजी के साथ-साथ फुल टाइम गेंदबाजी भी करते हैं। वहीं, पिछले कई मुकाबलों में देखा गया है कि कप्तान उनसे पार्ट-टाइम स्पिनर के रूप में गेंदबाजी करवाते हैं। ऐसे में रोहित शर्मा दीपक की जगह जडेजा शामिल करना चाहेंगे।

deepak hooda ravi bishnoi Aavesh Khan Asia Cup 2022