Asia Cup 2022: 27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात यानि की यूएई में एशिया कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है. इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका और हांगकांग टीमें हिस्सा ले रही है. एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने श्रीलंका की स्थिति को देखते हुए टूर्नामेंट को यूएई में स्थानांतरित कर दिया गया है लेकिन मेजबान अभी भी श्रीलंका ही है.
टूर्नामेंट का पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया, जिसमें अफगानिस्तान ने श्रीलंका को बुरी तरह मात दी हैजबकि भारतीय टीम अपना आगाज पाकिस्तान के खिलाफ़ 28 अगस्त को करेगी. ऐसे में आज हम बात करते है कल से शुरू होने वाले एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में शामिल कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो अकेले दम पर मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते है.
1. हार्दिक पांड्या
भारतीय क्रिकेट टीम को लम्बे समय से एक फ़ास्ट बोलिंग आलराउंडर की जरूरत थी जो हार्दिक पांड्या पर जाकर खत्म हुई है. चोट के चलते टीम से बाहर होने के बाद पांड्या ने आईपीएल 2022 में जिस तरह से वापसी की है वो अपने करियर की सबसे बेहतरीन फॉर्म में नज़र आ रहे है. पांड्या ने पिछली कुछ सीरीजों में कप्तान और खिलाड़ी दोनों ही तौर पर टीम के लिए काफी अच्छा योगदान दिया है.
एशिया कप (Asia Cup 2022) में भी वो भारत के लिए ट्रम्प कार्ड साबित होने वाले है. कुंगफू पांड्या ने इंडिया के लिए 67 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है जिसमें ऊनके नाम 834 रन और 50 विकेट दर्ज है. उनकी फॉर्म टीम की जीत इके लिए काफी अहम है और टूर्नामेंट केबाद अगर उन्हें प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का ख़िताब मिलता है तो इसमें हैरानी नहीं होगी.
2. बाबर आज़म
पाकिस्तान टीम के कप्तान और मौजूदा दौर में टी20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक बाबर आज़म भी एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में प्लेयर ऑफ़ दी टूर्नामेंट का ख़िताब अपने नाम कर सकते है. पिछले एक साल में उनका प्रदर्शन टीम के लिए बहुत ही अच्छा रहा है और वाइट बॉल की रैंकिंग में वो दोनों फॉर्मेट में नंबर वन है.
बाबर ने अभी तक 74 टी20 आई मैचों में 45.33 के औसत से 2686 रन बटोरे हैं. इस दौरान उन्होंने 26 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा है. बाबर का उच्चतम स्कोर 122 है. पाकिस्तान की जीत में बाबर का योगदान अहम होगा और इसी के चलते वो अपनी टीम को खिताबी जीत दिलवाने का भी माद्दा रखते है.
3. वानिदु हसरंगा
श्रीलंका हमेशा से ही अपने स्पिन गेंदबाजों के लिए जाना जाता है. ऐसे में मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन स्पिनरों में से एक वानिंदु हसरंगा ने अपने छोटे से करियर में काफी बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा और उन्होंने कई मौकों पर मैच का रुख पलटा. दाएं हाथ के गेंदबाज ने अभी तक 38 टी20 आई मुकाबलों में 62 विकेट अपने नाम किए हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ भी उनका प्रदर्शन काफी खतरनाक रहा था. एशिया कप (Asia Cup 2022) के दौरान उनका अच्छा प्रदर्शन टीम की जीत के लिए काफी अहम होने वाला है.
4. राशिद खान
अफगानिस्तान के दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान को दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शुमार किया जाता है. क्रिकेट के मैदान पर विरोधी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी गेंदबाजी से बड़े से बड़े बल्लेबाज़ को चकमा देने वाले राशिद ने अभी तक 66 टी20 आई मुकाबलों में 112 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा हालिया समय में वो टीम के लिए निचले क्रम में तेज़ बल्लेबाजी करने में भी सक्षम है. राशिद एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं और मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीत सकते हैं.
5. शकीब अल हसन
बांग्लादेश के सबसे अनुभवी आलराउंडर शाकिब अल हसन को कौन नहीं जानता. एशिया कप 2022 में टीम की कमान उन्ही के हाथों में है. शाकिब इस समय वनडे रैंकिंग में नंबर वन जबकि टी20 रैंकिंग में नंबर दो पर काबिज़ है. शकीब ने अभी तक टीम के लिए 99 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है जिसमें उनके नाम 121 विकेट और 2010 रन है. इसके अलावा विदेशी लीग में शाकिब काफी मशहूर है जिन्होंने अभी तक 350 से ज्यादा टी20 मैच खेले है. और उनमें 5974 रन और 418 विकेट दर्ज है.