एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में एक बार फिर से आपको भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा. दो सप्ताह से भी कम समय बचे होने की वजह से क्रिकेट प्रेमियों को इस इवेंट की टिकट बिक्री का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) आज यानि 14 अगस्त को नयी जानकारी शेयर की है. एशियन क्रिकेट काउंसिल के अनुसार एशिया कप के लिए टिकटों की बिक्री 15 अगस्त से शुरू होने वाली है. इस बिक्री में सबसे ज्यादा इंतजार 28 अगस्त को होने वाले भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर है.
भारत-पाकिस्तान के मैच की है सबसे ज्यादा मांग
भारत और पाकिस्तान के मैचों की टिकटों की हमेशा से ही ज्यादा मांग रही है. भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) में होने वाले मैच की टिकट बिक चुकी है. ऐसे में एशिया कप 2022 में होने वाला यह महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की क्षमता करीब 25000 की है. पूरी उम्मीद है की 15 अगस्त को पहले ही दिन यह हाउसफुल होने वाला है.
हाईवोल्टेज मुकाबले सहित टूर्नामेंट (Asia Cup 2022) के सभी मैचों की टिकट आधिकारिक टिकट पार्टनर प्लेटिनमलिस्ट.नेट (platinumlist.net) पर उपलब्ध है. फैंस इस वेबसाइट के माध्यम से भारत बनाम पाकिस्तान सहित सभी मैचों की टिकटे बुक कर सकते हैं.
ऐसे बुक करें मैच की टिकट
ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए एशिया कप (Asia Cup 2022) की ऑफिशियल टिकटिंग वेबसाइट पर लॉग इन करें. पार्टनर वेबसाइट भी मैच टिकट बेचती है. मैच टिकट बटन पर क्लिक करें. आप एशिया कप के जिस मुकाबले की टिकट खरीदना चाहते हैं उसका चयन करें. इसके बाद अपने बजट के अनुसार सीट चुनें. इसके बाद पेमेंट कर दें.
Asia Cup 2022 के लिए भारतीय और पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11:
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), फखर जमान, हैरिस रॉफ, खुशदिल शाह, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दाहिनी और उस्मान कादिर.
भारत की संभावित प्लेइंग 11:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह.