भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 8 अगस्त की रात को आगामी एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए 15 सदस्यीय दल का ऐलान किया है। 27 अगस्त के एशियाई देशों के बीच क्रिकेट के इस महादंगल की शुरुआत होने वाली है। जबकि भारत को अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है।
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए घोषित की गई टीम में विराट कोहली और केएल राहुल की टीम में वापसी हो गई है। जबकि जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। कप्तान, कोच और चयनकर्ताओं के द्वारा एक संतुलित टीम बनाने के गठन में 3 बड़ी गलतियां की गई है। जिनका खामियाजा टीम इंडिया को ट्रॉफी हारकर भी चुकाना पड़ सकता है।
1. सलामी बल्लेबाज के विकल्प का आभाव
एशिया कप 2022 में मुख्य रूप से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)और केएल राहुल सलामी बल्लेबाज की भूमिका में नजर आने वाले हैं। लेकिन इनके अलावा भारत के 15 सदस्यों के दल में एक भी रक्षित सलामी बल्लेबाज का विकल्प मौजूद नहीं है। रोहित और केएल दोनों के साथ हमेशा चोट को लेकर गंभीरता बरती जाती है।
हाल ही में भारतीय कप्तान को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मैच में चोटिल होने के चलते मैच से बाहर जाना पड़ा था। वहीं केएल राहुल एक लंबे अरसे के बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी करने वाले हैं। इस स्थिति में अगर इन दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस पर कोई सवाल आया तो टीम इंडिया को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
पिछली 2 सीरीज यानि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के विरुद्ध टीम प्रबंधन ने क्रमश: ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव को सलामी बल्लेबाज की भूमिका दी थी। लेकिन एशिया कप 2022 में इन खिलाड़ियों का मिडल ऑर्डर में खेलना लगभग तय माना जा सकता है।
2. हार्दिक पांड्या का विकल्प नहीं टीम में मौजूद
साल 2022 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एक नए अवतार में नजर आए हैं, गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी में उनके खेल में अविश्वनीय निखार से हर कोई चौंक चुका है। उनकी मौजूदगी से टीम का संतुलन मजबूत होता है इसमें किसी की भी दो राय नहीं हो सकती है।
लेकिन बतौर हरफनमौला खिलाड़ी उनके ऊपर टीम में मौजूद बाकी 10 खिलाड़ियों के मुकाबले अतिरिक्त दबाव होता है। इस स्थिति में अगर एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में हार्दिक पांड्या संघर्ष करते हुए नजर आते हैं तो भारतीय टीम के पास उनकी कमी को पूरा करने के लिए एक भी माकूल विकल्प उपस्थित नहीं है।
वेंकटेश अय्यर को कुछ समय तक हार्दिक पांड्या की छाया के रूप में इस्तेमाल किया गया। लेकिन अब वे चयन के दायरे से बिल्कुल बाहर जा चुके हैं।
3. सिर्फ 3 गेंदबाजों का चयन पड़ सकता है भारी
भारतीय चयनकर्ताओं के द्वारा एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में चुना गया तेज गेंदबाजी क्रम भी कई सवालों को खड़ा कर रहा है। जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के चोटिल होने के चलते पैदा हुई समस्या का असर चयन की प्रक्रिया में देखा जा सकता है। 15 सदस्यों के दस्ते में भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान के रूप में सिर्फ 3 तेज गेंदबाज शामिल किए गए हैं।
जिसमें से अर्शदीप और आवेश को इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखे कुछ ही समय हुआ है। जो की भुवी पर अतिरिक्त दबाव बना सकता है। ऐसे में मोहम्मद शमी को नजरअंदाज करना भारतीय क्रिकेट टीम को भारी पड़ सकता है। शमी गेंदबाजी क्रम में अनुभव लेकर आते हैं साथ ही उनकी हालिया फॉर्म भी जबरदस्त रहेगी।