Asia Cup 2022 के सुपर-4 में टीम इंडिया को श्रीलंका से 6 विकेटों से मिली हार के बाद करोड़ों भारतीय फैंस के दिल के अरमां आसूओं में बह गए. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 173 रन बनाए. जिसके जवाब में श्रीलंका ने 19.5 ओवर में 174 रन बनाकर रोहित शर्मा एंड कंपनी के सपनों पर पानी फेर दिया.
सुपर-4 राउंड में यह टीम इंडिया की लगातार दूसरी हार है. भारतीय टीम एशिया कप से लगभग बाहर हो चुकी है. हालांकि टीम इंडिया की फाइनल में पहुंचने की उम्मीद अभी भी जिंदा है लेकिन, कैसे इसके बारे में हम आपको अपने इस खास आर्टिकल में बताने जा रहे हैं.
Asia Cup 2022 के फाइनल ऐसे पहुंचेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम को एशिया कप मे पहुंचने के लिए श्रीलंका को हराना बेहद जरूरी था. लेकिन, ऐसा ना हो सका और लंका इस मैच को जीतकर करोड़ों फैंस के सपनों चकनाचूर कर दिया है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 41 गेंदों में 72 रनों की तूफानी पारी खेलकर भी टीम हार के मुंह से नहीं बचा सके. वहीं इस मैच में श्रीलंका से मिली हार के बाद रोहित शर्मा के हाथ में कुछ बचा नहीं है.
वैसे क्रिकेट की दुनिया में कुछ भी संभव है. अगर टीम को फाइनल खेलना है तो फिर एक नहीं, बल्कि तीन नतीजे भारतीय टीम के अनुसार आने चाहिए. तब जाकर एक बार फिर फैंस के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिल सकती है. अगर आसान शब्दों में समझें कि भारतीय टीम एशिया कप 2022 के फाइनल में कैसे नजर आ सकती है?
उसके लिए अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान को हराए, भारत अफगानिस्तान को हराए और श्रीलंका पाकिस्तान को हराए. अगर ठीक ऐसा ही होता है तो टीम इंडिया एशिया कप 2022 के फाइनल में पहुंचने के चांस बन सकते हैं. मगर ऐसा संभव हो पाना लोहे के चने चबाने जैसा है. जिसकी कल्पना ही जा सकती है.
नेट रन रेट पर रहेगी सबकी नज़र
Asia Cup 2022 के फाइनल मुकाबले में पहुंचने के लिए सभी नेट रन रेट पर नजर रखना चाहेगी. मगर इन तीन नतीजों के बाद भी टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचना उससे तय होगा कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत की टीम का नेट रन रेट क्या है?
Asia Cup 2022 के सुपर 4 के 3 मैचों के बाद भारत तीसरे पायदान पर है. भारत और श्रीलंका ने दो मुकाबले खेल लिए हैं, जबकि अफगानिस्तान और पाकिस्तान को अभी एक-एक मैच खेलना है. अगर पाकिस्तान अफगानिस्तान को हरा देता है तो फिर भारत का सफर समाप्त हो जाएगा.