एशिया कप 2022 के लिए सभी टीमों के दल का हुआ ऐलान, यहां जानिए पूरे टूर्नामेंट से जुड़ा शेड्यूल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Asia Cup 2022: श्रीलंका में उथल-पुथल के बीच टूर्नामेंट की मेजबानी में हो सकता है बदलाव, इस देश में आयोजित कराने की हो रही तैयारी

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के आगमन में अब कुछ ही दिन शेष हैं। फैंस इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि दो साल बाद इसका आयोजन होने  जा रहा है। यूएई में 27 अगस्त से एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) शुरू होगा। 6 टीमें टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी। वहीं, इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाली टीमों के सभी खिलाड़ियों के नामों का खुलासा हो गया है। तो आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं सभी टीमों के खिलाड़ियों के नाम और टूर्नामेंट से मुकाबला कब और कैसे देख सकते हैं।

Asia Cup 2022 का हिस्सा होंगी ये टीमें

ECB Asia Cup 2022

यूएई में होने वाले इस बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट (Asia Cup 2022) का इस साल 6 टीमें हिस्सा होंगी। भारत के अलावा टूर्नामेंट में शामिल होने वाली टीमें हैं-  पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान। क्वालीफाइंग दौर के बाद एक और टीम इन टीमों में शामिल होंगी। इन टीमों को दो गुटों में बांट दिया गया है। ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के साथ क्वालीफाइंग टीमें होंगी, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान शामिल होंगे।

Asia Cup 2022 के सभी मुकाबलों का यहां उठा सकते हैं लुत्फ

Asia Cup 2022

जानकारी के लिए बता दें कि बोर्ड ने एशिया कप के 15वें संस्करण की मेजबानी की जिम्मेदारी श्रीलंका को दी थी। लेकिन देश में चल रहे आर्थिक संकट को देखते हुए उन्होंने अपने इस फैसले को बदलने का निर्णय लिया है। वहीं, अब आप सबके मन में सवाल उठ रहा होगा कि इस टूर्नामेंट के मुकाबले आप कब, कैसे और कहां देख सकते हैं तो चलिए हम आपकी ये चिंता भी दूर कर देते हैं।

क्योंकि एशिया कप 2022 के टेलिकास्ट के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं तो इसका जहां भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण होगा, वहीं प्रशंसक हॉटस्टार पर मोबाइल पर भी इस टूर्नामेंट के मैचों का आनंद ले सकते हैं। भारतीय समय के अनुसार सभी मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होंगे।

Asia Cup 2022 के लिए सभी टीमों के खिलाड़ी

भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान।

स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर।

पाकिस्तान - बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।

अफगानिस्तान: मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान (उपकप्तान), अफसर जजई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, हशमतुल्ला शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, नूर अहमद, नजीबुल्ला जादरान, नूर अहमद रहमानुल्ला गुरबाज, राशिद खान, समीउल्लाह शिनवारी।

रिजर्व खिलाड़ी: निजात मसूद, कैस अहमद, शराफुद्दीन अशरफ।

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्‍तान), अनामुल हक, मुशफ़‍िकुर रहीम, अफ़‍ि‍फ हुसैन, मोसद्देक हुसैन, महमुदउल्‍लाह रियाद, महेदी हसन, मोहम्‍मद सैफ़ुद्दीन, हसन महमूद, मुस्‍ताफ़‍िजु़र रहमान, नासुम अहमद, शब्‍बीर रहमान, महेदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, परवेज हुसैन इमॉन, नुरुल हसन सोहन, तस्‍कीन अहमद।

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), धनुषका गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, बानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजया डी सिल्वा, वनिदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफ़री वांडरसे, प्रवीण जयविक्रेमा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, चामिका फर्नांडो, मदुशंका, मथीशा पथिराना, दिनेश चांदीमल, नुवानिंदु फर्नांडो और कसुन रजिता।

Asia Cup 2022 शेड्यूल

Match Date Teams Venue
पहला मैच 27 अगस्त SL vs AFG दुबई
दूसरा मैच 28 अगस्त IND vs PAK दुबई
तीसरा मैच 30 अगस्त BAN vs AFG शारजाह
चौथा मैच 31 अगस्त IND vs Qualifier दुबई
पांचवां मैच 1 सितंबर SL vs BAN दुबई
छठा मैच 2 सितंबर PAK vs Qualifier शारजाह
सातवां मैच 3 सितंबर B1 vs B2 शारजाह
आठवां मैच 4 सितंबर A1 vs A2 दुबई
नौवां मैच 6 सितंबर A1 vs B1 दुबई
दसवां मैच 7 सितंबर A2 vs B2 दुबई
11वां 8 सितंबर A1 vs B2 दुबई
12वां 9 सितंबर B1 vs A2 दुबई
फाइनल मैच  11 सितंबर 11 सितंबर 1st Super 4 vs 2nd Super 4 Team दुबई
team india Pakistan Cricket Team bangladesh cricket team Asia Cup 2022