Asia Cup 2022: एशिया कप के लिए फाइनल हुआ वेन्यू, खुद BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने की ऑफिशियल घोषणा
Published - 22 Jul 2022, 05:48 AM
Table of Contents
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के आयोजन को लेकर जारी अटकलों के बीच बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सारी तस्वीरें साफ कर दी हैं. इस टूर्नामेंट का आयोजन पहले श्रीलंका में होना था. लेकिन, यहां के लगातार राजनीतिक और आर्थिक हालात को बिगड़ते देख अब एशिया कप (Asia Cup 2022) को यूएई में शिफ्ट करने का फैसला किया गया है. इस बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने क्या कुछ जानकारी दी है आइये जानते हैं.
यूएई में शिफ्ट हुआ Asia Cup 2022
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/07/photo_2022-07-17_11-42-33.jpg)
दरअसल एशिया कप 2022 की जगह को लेकर अभी तक अलग-अलग तरह की रिपोर्ट्स सामने आ रही थीं. लेकिन, अब ये साफ हो गया है कि इसका आयोजन यूएई में ही होगा. गुरुवार (21 जुलाई) को इसकी जानकारी बीसीसीआई अध्यक्ष ने ऑफिशियल तौर पर दी है. बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल की मीटिंग खत्म होने के बाद इस बारे में बात करते हुए गांगुली ने कहा,
"एशिया कप का आयोजन यूएई में होगा. क्योंकि इस मौसम में यही एक जगह है, जहां पर बारिश नहीं होगी."
बुद्धवार को श्रीलंका क्रिकेट ने एसीसी को अपने हालातों के बारे में दी थी जानकारी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/07/Asia-Cup-2022-could-be-held-in-UAE-amidst-SL-turmoil.png)
इससे पहले बुद्धवार को ही श्रीलंका क्रिकेट ने इस टूर्नामेंट के आयोजन से अपना हाथ पीछे खींचते हुए एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) को जानकारी दे दी थी कि देश में चल रहे आर्थिक और राजनीतिक संकट के चलते फिलहाल वह एशिया कप (Asia Cup 2022) के आगामी संस्करण की मेजबानी करने के हालात में नहीं हैं.
आखिरी बार यूएई में ही आयोजित किया गया था एशिया कप
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/07/67uy7j.jpg)
दरअसल श्रीलंका क्रिकेट ने हाल ही में मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए लंका प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन को भी स्थगित करने का फैसला किया था. एशिया कप (Asia Cup 2022) 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच संपन्न होगा और इस बार ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इससे पहले आखिरी बार इसका आयोजन साल 2018 में यूएई में ही किया गया था. उस दौरान भारतीय टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की थी.
Tagged:
Asia Cup 2022