Asia Cup 2022: ऋषभ का टीम इंडिया से पत्ता साफ कर देंगे दिनेश कार्तिक?, खुद पंत ने दिया सीधा जवाब

Published - 16 Aug 2022, 06:38 AM

Dinesh Karthik

इसी साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में टी 20 विश्व कप से पहले रोहित शर्मा को 27 अगस्त से यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को परखने का मौका मिलेगा। इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यों के दल का चयन हुआ है, जिसमें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का नाम भी शामिल है।

जिसके बाद प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए दोनों के बीच कड़ा मुकाबला होगा। आने वाले टूर्नामेंट में दोनों खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन में जगह कौन बनाएगा, इसका जवाब खुद युवा विकेटकीपर पंत ने दिया है।

Rishabh Pant ने टीम में अपनी जगह को लेकर दिया बयान

rishabh pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एशिया कप 2022 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह को लेकर कार्तिक के संभावित खतरे के तौर पर ज़ी हिंदुस्तान से बात करते हुए कहा,

“हम इसके बारे में नहीं सोचते हैं। हम व्यक्तिगत रूप से हमेशा टीम को अपना 100 प्रतिशत देना चाहते हैं। बाकी कोच और कप्तान पर निर्भर करता है कि टीम इससे कैसे फायदा उठा सकती है।”

ऐसी रही हैं Rishabh Pant और Dinesh Karthik की पिछली दस पारियां

rishabh pant

आईपीएल 2022 में विस्फोटक प्रदर्शन दिखाने के बाद दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया में एक बार फिर वापसी की, जबकि पंत का प्रदर्शन पूरे सीजन कुछ खास नहीं रहा। वहीं, अगर दोनों की पिछली दस पारियों की बात करें तो, पंत ने 171 रन बनाए हैं तो वहीं कार्तिक ने 155 रन बनाए हैं।

पंत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 44 रन की पारी रही है, जबकि कार्तिक का उच्चतम स्कोर 55 रन है। टीम के कप्तान ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अलग-अलग रोल में आजमाया है। वहीं, कार्तिक टीम के लिए सिर्फ बतौर फिनिशर ही खेले हैं।

Rishabh Pant और Dinesh Karthik का नहीं हुआ है जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में चयन

 Rishabh Pant

टीम इंडिया को 18 अगस्त से जिम्बाब्वे नैशनल क्रिकेट टीम के साथ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलनी है। इसके लिए टीम इंडिया चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यों को चुना है। हालांकि इन खिलाड़ियों में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक का नाम शामिल नहीं है।

उन्हें इस वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। वे दोनों अब सीधा एशिया कप 2022 में ही खेलते हुए नजर आएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेलना है।

Tagged:

team india Asia Cup 2022 Dinesh Karthik rishabh pant
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर