हर्षल पटेल को Asia Cup 2022 में रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, एक ने तो घातक गेंदबाजी से जीता है दिग्गजों का दिल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Asia Cup 2022

जिस टूर्नामेंट को देखने के लिए फैंस पिछले 3 साल से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उस टूर्नामेंट का अब आगाज होने वाला है। 27 अगस्त से एशिया कप (Asia Cup 2022) के 15 वें संस्करण के कार्यक्रम की घोषणा की गई है, जिसमें मेजबान श्रीलंका टूर्नामेंट (Asia Cup 2022) के पहले मैच में अफगानिस्तान से भिड़ेगी।

भारत और पाकिस्तान एक दिन बाद दुबई में आमने-सामने होंगे। टूर्नामेंट (Asia Cup 2022) के शुरू होने में तीन हफ्तों से भी कम का समय बचा है और अभी भारतीय टीम का ऐलान होना बाकी है। वहीं, टीम सिलेक्शन से पहले ही भारत को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) वेस्टइंडीज दौरे पर चोटिल हो गए, जिसके बाद अब उनका एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।

ऐसे में टीम इंडिया के चयनकर्ताओ को हर्षल का रिप्लेसमेंट ढूंढना होगा, जो एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में उनकी जगह ले सके। इस आर्टिकल में हम उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जो हर्षल को टूर्नामेंट (Asia Cup 2022) में रिप्लेस कर सकते हैं।

Asia Cup 2022: हर्षल को ये खिलाड़ी कर सकते हैं रिप्लेस

अर्शदीप सिंह

Arshdeep Singh

भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है। जहां वो 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। इस श्रृंखला के जरिए अर्शदीप सिंह को भारत के लिए टी20 में डेब्यू करने का सुनहरा मौका दिया गया। उन्होंने इस मौके का बखूबी फायदा उठाया और अपने खेल प्रदर्शन से सबको प्रभावित कर दिया है।

सीरीज के चार मैच खेले जा चुके हैं और अर्शदीप सिंह इन चारों ही मुकाबलों में टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। अब तक के खेले गए चार मैचों में उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए हैं। इन आंकड़ों के साथ आईपीएल 2022 के स्टार अर्शदीप सिंह भारत के लिए टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। इस दौरान उनका इकानॉमी रेट 6.26 का रहा है। उनके ऐसे प्रदर्शन को देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि हर्षल की अनुपस्थिति में अर्शदीप सिंह टीम को पेसर अटैक के लिए टीम में चुना जा सकता है।

आवेश खान

Avesh Khan trolled for poor bowling in 3rd T20

इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा रहे आवेश खान को भी एशिया कप 2022 में हर्षल पटेल का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है। उन्होंने हाल ही में टीम इंडिया के लिए निर्धारित ओवरों में अपना डेब्यू किया है। इस साल जुलाई में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ़ क्वीन्स ओवल स्टेडियम में खेले गए वनडे मुकाबले के जरिए अपना ओडीआई डेब्यू किया था।

वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ़ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीन मुकाबलों में आवेश टीम का हिस्सा है और लगभग उनका प्रदर्शन ठीकठाक रहा है। अब तक के खेले गए तीन मैचों में आवेश ने भारत के लिए 3 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका इकानॉमी रेट 10.17 का रहा है। सीरीज में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर दो विकेट लेने का रहा। हालांकि कुछ मैच में वो महंगे भी साबित हुए लेकिन, वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे मुकाबले में उन्होंने शानदार कमबैक किया था। ऐसे में एशिया कप में उनके नाम पर भी विचार किया जा सकता है।

मोहम्मद सिराज

Mohammed Siraj Trend After Took 2 Wickets

क्रिकेट जगत में मियां भाई के नाम से मशहूर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एशिया कप 2022 में हर्षल पटेल के रिप्लेसमेंट बन सकते हैं। उन्हें टीम इंडिया की तरफ से टी20 में आखिरी बार साल 2022 में फरवरी में मौका मिला था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ़ हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला था। जहां उन्होंने चार ओवर के स्पेल में एक सफलता हासिल की थी।

सिराज को आखिरी बार मैदान पर आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए देखा गया था। हालांकि उनका इस सीजन प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। अब उम्मीद की जा रही है कि एशिया कप 2022 में खेलने का मौका मिल सकता है। सिराज ने भारत के लिए महज पांच ही टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5 ही विकेट अपने नाम किए हैं।

mohammad siraj harshal patel Arshdeep Singh Aavesh Khan Asia Cup 2022