पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा पारी का आगाज?, इन 3 धुरंधरों पर टिकी है सबकी नजर

Published - 11 Aug 2022, 12:51 PM

Asia Cup 2022

एशिया कप (Asia Cup) का महासंग्राम 27 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में सभी एशियाई टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आने वाली है. वहीं फैंस की निगाहें 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले पर होगी. इस मुकाबले का दोनों ही मुल्कों में बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.

बीसीसीआई की ओर से एशिया कप (Asia Cup) के लिए 15 सदस्यीय दल का ऐलान किया जा चुका है. कप्तान हिटमैन के हाथों में टीम की कमान होगी. जबकि विराट कोहली के साथ सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की वापसी हुई है. वहीं टीम इंडिया के दल में इस समय 3 सलामी बल्लेबाज मौजूद है. जिन्हें एशिया कप में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है. चलिए आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।

1. केएल राहुल

KL Rahul

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की एशिया कप 2022 में वापसी हुई है. राहुल अपनी खराब फिटनेस और इंजरी के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. हालांकि उनकी गैर मौजूदगी में टीम इंडिया के ओपनिंग जोड़ी में कई बड़े बदलाव देखने को मिले, लेकिन एशिया कप में केएल राहुल को रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है.

क्योंकि, सीनियर बल्लेबाज और उप कप्तान केएल राहुल को ओपनिंग के लिए पहली पंसद माना जाता हैं. उन्होंने भारत के लिए कई मौकों पर ओपनिंग का जिम्मा संभालते हुए शानदार पारियां खेली है. इस लिहाज से राहुल ही पारी का आगाज करते हुए दिखाई दे सकते हैं.

2. ऋषभ पंत

Rishabh Pant

पिछले कुछ महीनों में टीम इंडिया ने ओपनिंग विकल्प के रूप कई खिलाड़ियों को तैयार कर लिया है. जिसमें केएल राहुल के बाद दूसरा नाम विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का भी आता है. पंत को लगातार ओपनिंग में बैटिंग कराए जाने की मांग उठ रही है.

उनके सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलने को लेकर पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर भी वकालत कर चुके हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला गया था. जिसमें रोहित शर्मा के साथ पंत को ओपनिंग करते हुए देखा गया था.

इस मुकाबले में पंत 15 गेंदों पर 26 रन की धमाकेदार पारी खेलकर आउट हो गए थे. वहीं इससे पहले पंत ने टी20 में 2019 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ओपनिंग किया था, टी20 में पंत ने बतौर ओपनर अब तक 17 मैचों की 17 पारियों में 165.89 की स्ट्राइक रेट और 38.26 के औसत से 574 रन बनाए हैं.

3. सूर्यकुमार यादव

Suryakumar yadav ENG vs IND 3rd T20 Match

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बल्लेबाजी करते हुए 360डिग्री शॉट खेलने की क्षमता रखते हैं. उन्हें मैदान के चारों कोनों में धुंआधार रन बनाते हुए देखा जाता है. हालांकि सूर्यकुमार टीम इंडिया के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन रोहित शर्मा ने उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ ओपिनिंग में हाथ आजमाने का मौका दिया था.

जिसमें वो शुरूआती मैचों में सफल नहीं हो पाए थे. मगर सूर्यकुमार ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बतौर ओपनिंग बल्लेबाज 76 रन बनाकर भारत को शानदार जीत दिलाई. जिसके बाद रोहित शर्मा ने उनकी तारीफ करते हुए कहा था कि हमें बल्लेबाजों लचीलापन देना चाहिए

ताकि वो किसी भी नंबर पर आकर बल्लेबाजी कर सकें. अब ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित शर्मा एक बार फिर एशिया कप (Asia Cup) में सूर्या को ओपनिंग करने का मौका देंगे या नहीं?

Tagged:

team india IND vs PAK Asia Cup 2022 kl rahul Suryakumar Yadav rishabh pant Opening Pair
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर