एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए पाकिस्तान के बाद बीती रात 8 अगस्त को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपने 15 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी है. आगामी टूर्नामेंट के लिए पिछले कई दौरे से टीम इंडिया ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका देने के साथ-साथ बल्लेबाज़ी क्रम में भी बदलाव देखने किया था. ऐसे में एशिया कप 2022 के लिए टीम में उम्मीद की जा रही थी की कई युवा चेहरे देखने को मिल सकते हैं.
ऐसे में यह कहीं न कहीं सच भी साबित हुआ है. इस बार बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने टीम में पुराने खिलाड़ियों पर भरोसा जताने के साथ-साथ युवा खिलाडियों जैसे पर भी भरोसा जताया है. लेकिन, कुछ ऐसे खिलाड़ियों का भी चयन किया है, जो आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं और ऐसे प्लेयर्स का चयन सवालों के घेरे में है. हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बतायेंगे जो एशिया कप के लिए वाकई टीम में जगह बनाने लायक नहीं थे.
1. आवेश खान
टीम इंडिया के युवा तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान को एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए जगह दी गयी है. आवेश को हाल ही में वनडे और टी20 दोनों ही प्रारूपों में डेब्यू का मौका दिया गया था. इस साल टी20 फॉर्मेट में होने वाले एशिया कप के लिए आवेश खान के चुनाव पर काफी सवाल खड़े किये जा रहे हैं. आवेश को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 4 मैचों में प्लेइंग 11 में जगह मिली लेकिन वो सिर्फ 3 विकेट ही अपने नाम कर पाए. साथ ही वो काफी महंगे भी साबित हुए है. ऐसे में आवेश खान को एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल करना एक गलत फैसला साबित हो सकता है.
2. रवि बिश्नोई
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में रवि बिश्नोई को टीम में जगह दी गयी है. युवा स्पिन गेंदबाज ने इसी साल वेस्टइंडीज़ की टीम के खिलाफ अपना डेब्यू किया है. हाल ही में उन्हें एक बार फिर से वेस्टइंडीज़ दौरे पर गेंदबाजी करते हुए देखा गया था. इंजरी के बाद टीम में वापसी करने वाले कुलदीप यादव को नज़रअंदाज किया गया है जबकि बिश्नोई की तुलना में कुलदीप का अनुभव टीम के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता था.
साथ ही मैदान आपको कुल्चा की जोड़ी भी देखने को मिल सकती थी. बिश्नोई ने अभी तक इंडिया के लिए सिर्फ 9 मैच खेले हैं जिसमें वो काफी महंगे साबित हुए है. इसके बावजूद बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने कुलदीप यादव जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को नजरअंदाज करते हुए बिश्नोई जैसे गैर-अनुभवी खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है.
3. रविचंद्रन अश्विन
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लम्बे समय से बाहर चल रहे अश्विन को एशिया कप 2022 में जगह मिलना हैरानी भरा फैसला कहा जा सकता है. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के साथ उनको लगभग 6 महीने बाद वेस्टइंडीज़ दौरे पर टीम में जगह मिली थी. दौरे पर 5 टी20 मैच में उनके एवरेज प्रदर्शन के चलते उन्हें सिर्फ 3 ही मैच खेलने का मौका मिला. उन्होंने 3 मैचों में सिर्फ 3 ही विकेट अपने नाम किये और इस दौरान उनकी इकॉनमी भी ज्यादा रही है. ऐसे में एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) जैसे बड़े टूर्नामेंट में उनका चुने जाना टीम के लिए एक गलत फैसला साबित हो सकता है.
Asia Cup 2022 के लिए घोषित 15 सदस्यीय टीम टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर जडेजा, आर अश्विन, वाई चहल, आर बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह, अवेश खान.