एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आगाज 27 अगस्त से यूएई की सरजमीं पर होने वाला है. भारतीय टीम का पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ़ खेला जायेगा. भारतीय टीम एशिया कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा भी कर दी गयी है. टीम में 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है. ऐसे में कुछ बदकिस्मत खिलाड़ी भी होंगे जो इस पूरे टूर्नामेंट में शायद प्लेइंग 11 में अपनी जगह ना बना सकें. तो आइये नजर डालते हैं ऐसे ही तीन खिलाड़ियों पर, जो मात्र दर्शक ही बनकर रह जाएंगे.
Asia Cup 2022 में प्लेइंग 11 में जगह नहीं बना पाएंगे ये तीन खिलाड़ी
1. रवि बिश्नोई
एशिया कप (Asia Cup 2022) के लिए बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम में रवि बिश्नोई को शामिल किया है. वो अच्छी फॉर्म में भी नज़र आ रहे हैं लेकिन प्लेइंग 11 में उनकी जगह काफी मुश्किल नज़र आ रही है. टीम में आर. आश्विन और रविन्द्र जडेजा जैसे दिग्गज स्पिनर खिलाड़ी मौजूद हैं तो तीसरे स्पिनर के तौर पर रवि टीम में फिट होते हुए नहीं दिखाई देते है. उम्मीद है की जा रही है की वो पूरे टूर्नामेंट में टीम से बाहर ही नज़र आयेंगे.
2. दीपक हुड्डा
हाल ही में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले दीपक हुड्डा को भी एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए टीम में जगह दी गयी है. हुड्डा ने हालिया दौरों में टीम के लिए अच्छी पारियां भी खेली है लेकिन प्लेइंग 11 की बात करे तो उनसे ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी भी टीम में नार आते हैं. ऐसे में दीपक हुड्डा का एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान एक भी मैच में खेल पाना मुश्किल है. भारत के पास हार्दिक पांड्या और रविन्द्र जडेजा जैसे आलराउंडर खिलाड़ी मौजूद है तो ऐसे में हुड्डा की टीम में जगह बनती हुई दिखाई नहीं दे रही है.
3. आवेश खान
जसप्रीत बुमराह के एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) से बाहर होने की वजह से आवेश खान को टीम में मौका दिया गया है लेकिन उनका एक भी मैच खेलना काफी मुश्किल नजर आता है. एशिया कप में भुवनेश्वर और अर्शदीप जैसे दो तेज़गेंदबाज़ मौजूद हैं और हार्दिक पंड्या भी अपनी गेंदबाज़ी से हाल ही में बेहतर प्रदर्शन करते हुए नजर आये हैं. इसके अलावा टीम तीन स्पिन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी तो ऐसे में आवेश खान के लिए प्लेइंग 11 में जगह बनाना काफी ज्यादा मुश्किल नज़र आता है.