KUW vs HK: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के क्वालियार राउंड का चौथा मुकाबला कुवैत और हाँग-काँग के बीच खेला गया। अमीरात क्रिकेट ग्राउन्ड में खेले गए इस मैच में हांग-कांग के कप्तान निजाकत खान ने टॉस अपने नाम करने के बाद कुवैत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। जहां संयुक्त रूप से कुवैत का बल्लेबाजी क्रम 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 151 रन बनाया, लिहाजा 152 के निर्धारित लक्ष्य को हाँग-काँग की टीम ने 2 विकेट गंवा कर आसानी से हासिल कर लिया। आइए आपको इस मुकाबले के सूरत-ए-हाल से रूबरू करवाते हैं।
एड्सन सिल्वा ने फिफ्टी जड़कर कुवैत को 151 तक पहुंचाया
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई कुवैत की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही, ऐजाज खान ने मीत भवसार और रविजा संदूरूवान को क्रमश: 9 और 6 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। फिर आयुष शुक्ला ने अदनान ईदरीस को भी चलता कर दिया। महज 24 रन पर कुवैत के विकेट धाराशाही हो चुके थे। जिसके बाद आयुष पटेल और मोहम्मद असलाम ने पारी को संभालने की पुरजोर कोशिश की।
लेकिन 32 रनों की साझेदारी के बाद उनकी जोड़ी टूट गई। एक बार फिर विकेटों का पतन शुरू हुआ, जिसमें बिलाल ताहिर और शिराज खान बिना कुछ कमाल किए आउट हो गए। फिर अंत में एड्सन सिल्वा ने मोर्चा संभालते हुए हाँग-काँग के गेंदबाजों को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया। उन्होंने 30 गेंदों का सामना करते हुए 56 रनों की तूफ़ानी पारी खेली। जिसके बूते कुवैत 151 के संयुक्त स्कोर पर पहुंचने में कामयाब हो पाई।
यसीम, निजाकत और बाबर की तिकड़ी ने हांग-कांग को दिलाई आसान जीत
वहीं 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए आई हांग-कांग को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। सलामी बल्लेबाज यसीम मूर्तजा और निजाकत खान ने पहले विकेट के लिए ही 59 तनों की साझेदारी कर दी है। अदनान ईदरीस ने यसीम को 8वें ओवर की 5वीं गेंद पर आउट किया। लेकिन इससे पहले वे 33 गेंदों में 46 रन बनाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा चुके थे।
इसके बाद कप्तान खान और बाबर हयात ने कुवैत के गेंदबाजों को विकेट झटकने का एक भी मौका नहीं दिया। 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर निजाकत को मोहम्मद शफ़ीक ने आउट किया। लेकिन तब तक मैच कुवैत के हाथों से फिसल चुका था। क्योंकि निजाकत और बाबर की जोड़ी हांग-कांग के संयुक्त स्कोर को 147 तक लेकर जा चुकी थी। बाबर ने 30 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।
Asia Cup 2022: UAE और हाँग-काँग के बीच होगी निर्णायक जंग
इस जीत के साथ ही हांग-कांग का Asia Cup 2022 में प्रवेश करने का दावा मजबूत हो गया है। क्योंकि इस टीम ने अबतक अपने दोनों मुकाबले जीतकर 4 पॉइंट्स अपने खाते में जोड़े हुए हैं, लेकिन क्वालियार राउंड का आखिरी मुकाबले में UAE से होने वाली भिड़ंत से मुख्य प्रतियोगिता में प्रवेश करने वाली टीम की तस्वीर साफ हो पाएगी। फिलहाल UAE 2 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है, लेकिन इस टीम का नेट रनरेट हांग-कांग से बेहतर है। इन दोनों ही टीमों के बीच आखिरी मुकाबला आज यानि 24 अगस्त को खेला जाएगा।